उदयपुर

जहीर जैसे एक्‍शन वाली बॉलर सुशीला मीणा को एकेडमी से जोड़ेगा से राजस्थान रॉयल्स, खेल मंत्री राठौड़ ने वीड‍ियो कॉल पर की बात

Sushila Meena News: नन्ही क्रिकेटर सुशीला मीणा से केंद्रीय खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने मोबाइल पर बात की।

उदयपुरDec 23, 2024 / 03:05 pm

Alfiya Khan

उदयपुर। आदिवासी अंचल की नन्हीं क्रिकेटर व लेफ्ट आर्म बॉलर सुशीला मीणा को बधाइयां देने का सिलसिला जारी है। राजस्व मंत्री हेमंत मीणा रामेर तालाब में सुशीला के घर पहुंचे। जहां उन्होंने सुशीला एवं उसके माता-पिता सहित कोच ईश्वरलाल से मुलाकात की।
बालिका का उत्साहवर्धन करते हुए जल्द ही एक अच्छे एकेडमी में दाखिला दिलाते हुए प्रशिक्षण की बात की। इस दौरान राजस्व मंत्री मीणा ने बालिका को क्रिकेट किट भेंट करते हुए सरकार से हर संभव मदद की बात कही। वहीं, उदयपुर देहात जिला मंत्री डॉ. जया मीणा ने सुशीला से मिलकर उसे प्रेरित किया और 51 हजार रुपए का चैक देकर स्पोर्ट्स शूज भेंट किए।
उन्होंने अपने अपने हाथ से सुशीला को शूज पहनाते हुए कहा कि मेरी छोटी बहन को मेरी ओर से छोटी सी भेंट। उन्होंने सुशीला से जल्द मिलने का वादा किया। इस दौरान पूर्व प्रधान कन्हैयालाल मीणा, गिरधारीलाल मीणा, पुष्पेंद्र मीणा, सरपंच नारुलाल, पूर्व सरपंच कालूलाल सहित ग्रामीण मौजूद थे।

मंत्री राठौड़ ने की बात, हर संभव मदद का आश्वासन

नन्ही क्रिकेटर सुशीला मीणा से केंद्रीय खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने मोबाइल पर बात की। इस दौरान नन्ही क्रिकेटर के खेल की तारीफ करते हुए जल्द ही सबसे बढ़िया क्रिकेट अकादमी में प्रवेश दिलाने एवं सरकार की ओर से हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। साथ ही राजस्थान सरकार के जनजाति मंत्री बाबूलाल खराड़ी ने भी सुशीला से बातचीत करते हुए राज्य सरकार की ओर से जल्द से जल्द बालिका के लिए खेल प्रशिक्षण की शुरुआत करने की बात कही।
यह भी पढ़ें

प्रतापगढ़ की सुशीला मीणा की गेंदबाजी ने मचाई धूम: तेंदुलकर ने की तारीफ, अब दीया कुमारी ने फोन पर बात कर किया ये वादा

Hindi News / Udaipur / जहीर जैसे एक्‍शन वाली बॉलर सुशीला मीणा को एकेडमी से जोड़ेगा से राजस्थान रॉयल्स, खेल मंत्री राठौड़ ने वीड‍ियो कॉल पर की बात

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.