जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया। सूरजपोल थानाधिकारी रतनसिंह ने बताया कि मंगलवार सुबह करीब पौने दस बजे सविना से आ रही एक वैन को पारस तिराहे पर ट्रैफिक ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड मानसिंह ने रुकने का इशारा किया। वैन से उतरे किशनपोल निवासी सैयद मोहम्मद हुसैन और उसकी पत्नी खुशबू की होमगार्ड से बहस हो गई। दोनों पक्षों के बीच हुई तीखी बहस मारपीट में बदल गई।
झगड़े की स्थिति में सैयद मोहमद हुसैन और खुशबू ने अपने बेटे सैयद जोएब उर्फ कुमेर को कॉल करके मौके पर बुला लिया। माता-पिता से मारपीट पर तिलमिलाए बेटे जोएब ने होमगार्ड पर लठ से वार कर दिया। घटना के बाद तीनों मौके से फरार हो गए। इस संबंध में होमगार्ड जवान ने सूरजपोल थाने में राजकार्य में बाधा का मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने सैयद मोहम्मद हुसैन और उसकी पत्नी खुशबू को गिरफ्तार कर लिया।
उन्हें बुधवार को न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया। इधर मुख्य आरोपी जोएब उर्फ कुमेर का बुधवार को निकाह होने वाला था, जिसे टाल दिया गया। उसकी तलाश में पुलिस ने अलग- अलग जगह दबिश दी।