15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

doda chura smuggling news फिर भी पकड़ी गई होशियारी

लहसुन के कट्टों के नीचे 53 किलो डोडा चूरा बरामद, दो गिरफ्तार, भटेवर में नेशनल हाईवे 76 पर खेरोदा पुलिस ने की कार्रवाई

2 min read
Google source verification
Yet the intelligence caught

फिर भी पकड़ी गई होशियारी

उदयपुर जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग 76 पर भटवेर के एक निजी होटल के पास खेरोदा पुलिस ने कार्रवाई कर 53 किलो अफीम डोडा चुरा ले जाते एक पिक अप को जप्त करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। थाना अधिकारी प्रवीण सिंह राजपुरोहित ने बताया कि एक निजी होटल के सामने नाकाबंदी की गई। इस दौरान मंगलवाड़ की तरफ से एक पिकअप तेज गति में आई। पुलिस टीम ने संदिग्ध लगने पर पिकअप को रुकने का इशारा किया तो चालक ने पिकअप को तेज गति में भगाने का प्रयास किया। इस पर पुलिस ने पिकअप के आगे बैरिकेड लगाकर रुकवाया और तलाशी शुरू की। इस दौरान पिकअप के अंदर लहसुन के 30 कट्टोंं के नीचे प्लास्टिक के 3 कट्टों में 53 किलोग्राम अफीम डोडा चूरा भरा हुआ पाया गया। इस पर पुलिस ने अफीम डोडा चूरा को जब्त करते हुए आरोपी अशोक कुमार भादु पिता चुन्नीराम जाति विश्नोई निवासी गंगापुरा, जिला बाड़मेर तथा मुकेश पिता शंकराराम विश्नोई निवासी खारा, जिला बाड़मेर को गिरफ्तार किया। अवैध मादक पदार्थ डोडा चूरा परिवहन करने के लिए पिकअप को भी जब्त किया गया। इस मामले को लेकर उच्च अधिकारियों के निर्देश पर अग्रिम अनुसंधान सीआई वल्लभनगर देवेंद्र सिंह को सुपुर्द किया गया। इस प्रकरण को लेकर आरोपियों से पूछताछ में अग्रिम अनुसंधान जारी है।

आदिवासी महिला को बेचा, खरीदकर प्रताडि़त करने के आरोपी दो भाई गिरफ्तार
कोटड़ा. कार्यालय पुलिस उपअधीक्षक वृत्त कोटड़ा ने बलात्कार के मामले में कार्रवाई कर दो आरोपी भाइयों को गिरफ्तार किया। कोटड़ा वृताधिकारी कुशालराम चौरडिय़ा ने बताया कि आरोपी छोटा पचलासा थाना साबला डूंगरपुर निवासी महेन्द्रसिंह और भवानी सिंह पुत्र तखतसिंह को गिरफ्तार किया। उल्लेखनीय है कि 27 जनवरी को प्रार्थी ने एसपी को रिपोर्ट दी थी। बताया कि दो साल पहले सविना निवासी मोनिका, गणेश और रमेश नामक व्यक्ति थे। मोनिका व गणेश पीडि़ता को उदयपुर लाई। मोनिका ने पीडि़ता की शादी महेन्द्र सिंह से करवाने की बात कही और महेन्द्र सिंह के साथ भेज दिया। उसने अपने गांव में रखा। वह अहमदाबाद में नौकरी करते हुए कुछ दिन आता व फिर 2-3 माह के लिए चला जाता। उससे एक साल पहले एक बेटी का जन्म हुआ। इससे पहले घर पर अकेली रहती तो जेठ भवानी सिंह व देवर दर्जन सिंह गलत नजर रखते थे। इसकी शिकायत महेंद्रसिंह से करती तो वह अपमानित करता। कहता कि शादी नहीं की है, तुझे तो मोनिका से खरीदा है। दो माह पहले महेंद्रसिंह घर आया तब भी शिकायत की तो विवाद हो गया। सभी ने पीडि़ता से मारपीट कर घर से निकाल दिया। तब से पीडि़ता पीहर जाकर रहने लगी। रिपोर्ट में बताया कि मोनिका नामक महिला ने इस तरह से कई शादियां कराई है। प्रकरण एससी/एसटी एक्ट में दर्ज करके जांच कोटड़ा वृत्ताधिकारी ने की।


बड़ी खबरें

View All

उदयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग