15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उदयपुर में यहां दो घंटे में बनाए गए दो विश्व कीर्तिमान, सामाजिक सरोकार की दी मिसाल, आप भी करेंगे इसकी सराहना

लेकसिटी में ‘विक्रमोत्सव’ ने कायम की अनूठी मिसाल

2 min read
Google source verification
namo vichar manch

उदयपुर . नव सम्वत्सर पर लेकसिटी में सामाजिक सरोकार के तहत दो वल्र्ड रिकॉर्ड स्थापित हुए। जहां एक ओर 11 हजार घरों में लड्डू, बजरंग बली की तस्वीर और हनुमान चालीसा बांटी गई, वहीं इन्हीं घरों से वनवासी क्षेत्रों के स्कूलों में जरूरतमंद विद्यार्थियों को बांटने के लिए पुराने जूते एकत्र किए गए। गौरतलब है कि महज दो घंटे में दोनों कार्य एक साथ पूरे करने पर गोल्डन बुक ऑफ वल्र्ड रिकॉर्ड दल ने दोनों रिकॉर्ड नमो विचार मंच के ‘विक्रमोत्सव-2018’ के नाम दर्ज किए। मंच के प्रदेश अध्यक्ष प्रवीण रतलिया ने बताया कि नव सम्वत्सर के स्वागत में नमो विचार मंच ने सामाजिक सरोकार से जोड़ते इस अभियान के लिए ढाई सौ टीमें में 2600 युवा साथी जुड़े। कई परिवारों ने पहले से ही पुराने जूते व्यवस्थित पैक कर रखे हुए थे। कई बजरंग बली के प्रसाद के साथ उनकी तस्वीर और हनुमान चालीसा देख भाव-विभोर हो उठे। विक्रमोत्सव का मुख्य समारोह हिरण मगरी सेक्टर-5 स्थित महावीर भवन में हुआ। इस मौके पर मुख्य अतिथि राजस्थान साहित्य अकादमी अध्यक्ष डॉ. इंदुशेखर तत्पुरुष व समाजसेवी कनक मेहता उपस्थित थे। समापन हिरण मगरी की वाल्मीकि कॉलोनी में महंत सुरेश गिरि के सान्निध्य में हुआ।
नव वर्ष संकल्पना
रतलिया ने कहा कि पूरे उदयपुर को 22 प्रखण्डों में बांटा कर संयोजक नियुक्त किए जा चुके हैं। वे सभी भारतीय संस्कृति और परम्परा से जुड़े हर अवसर पर वर्ष भर सक्रिय रहते हुए उत्साहपूर्वक संचालन करेंगे।

READ MORE : VIDEO: घट स्थापना के साथ उदयपुर के शक्तिपीठों पर अनुष्ठान शुरू, श्रद्धालुओं में उत्साह

1001 दीप जलाए
हिन्दू राज मेवाड़ के कार्यकर्ताओं ने भारत माता पूजन एवं 1001 दीप जला आतिशबाजी के साथ आमजन को शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम के दौरान जितेश श्रीमाली, पार्षद रामेश्वर भट्ट, किशन बारबर, अरुण मेनारिया सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।
वाहन रैली निकाली
हिन्दू जागरण मंच महानगर एवं जिला के कार्यकर्ताओं ने टाउन हॉल से गंगू कुंड तक वाहन रैली निकाली गई। चित्तौड़ प्रान्त संयोजक रविकांत त्रिपाठी, प्रांत मंत्री वीरेंद्र सिंह खींची व विभाग युवा वाहिनी प्रमुख मयूरध्वज सिंह चौहान ने भगवा झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। इसमें नगर प्रमुखों के साथ 500 से ज्यादा कार्यकर्ता टाउनहॉल से सूरजपोल, बापूबाजार, कोर्ट चौराहा, शास्त्री सर्कल,अशोक नगर,आयड़ होते हुए गंगू कुंड पहुंचे।


बड़ी खबरें

View All

उदयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग