आसपास मौजूद लोगों ने हल्ला किया तो पैंथर महिला को घसीटते हुए झाड़ियों में ले गया और घने जंगल की ओर भाग गया। इसे लेकर ग्रामीणों ने पुलिस और वन विभाग को सूचना दी। घटना को लेकर ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।
इधर, वन विभाग की टीम दूसरे दिन भी पैंथर की तलाश में जुटी रही। बता दें, गुरुवार को पैंथर ने सुबह एक किशोरी तो शाम को एक 50 वर्षीय व्यक्ति पर हमला कर उसे मार दिया था।
शुक्रवार सुबह ग्रामीणों ने गुरुवार को पैंथर के हमले में हुई मौत के मामले में परिजनों को मुआवजा देने व पैंथर को पकड़ने की मांग को लेकर गोगुंदा-झाड़ोल मार्ग को जाम कर दिया।