नर्सरी संचालकों के अनुसार इस मौसम में इनडोर पौधों की भी बहुत डिमांड होती है। इनमें विनका, जैसमिन, पैसीप्लोरा, इनकारनेटा, गंधराज, कॉर्निफेस की मांग होती है। इन पौधों की खूबी यह है कि इसे घर के अंदर डेकोरेटिव तरीके से सजाया जा सकता है। इन सभी पौधों में वैरायटी और कलर मौजूद हैं। फूलों को लगाने के लिए अलग-अलग तरह के गमलों की डिमांड है। इनमें मिट्टी के बने गमलों के साथ टेराकोटा के गमले भी शामिल हैं। सीमेंट के गमले भी लोगों को रास आ रहे हैं। इस बार गमलों की खासियत यह है कि उन पर स्टाइलिश डिजाइन बनी हुई है। इनकी कीमत 25 रुपए से शुरू हो रही है। गमलों की साइज, इसकी बनावट और क्वालिटी के हिसाब से अलग-अलग कीमत है।
सर्दी के मौसम में लगाए जाने वाले फूल डहेलिया, पिटूनिया, गुलदाउदी, मेरीगोल्ड, क्रिसेंथिमम,विंकारोजिया, डायनथस, पैंजी, गुलाब, कैंडीटफ, पॉइनसेटिया, जरबेरा, थाई बोगेनवेल, ग्लैडिओलस, बिगोनिया, हॉली हॉक, एंटरहिनम, डेजी, आर्कटोटिस, एस्टर, कॉसमॉस, कार्नेशन, जिप्सोफिया, रजनीगंधा, सालविया, सिनरेरिया, कालेनको आदि लगाए जा रहे हैं।