एकलिंग नाथ मंदिर भी ट्रस्ट के अंडर, यहां दर्शन करने को लेकर भी असमंजस विश्वराज सिंह ने बाद में बयान दिया कि वे शहर में शांति भंग नहीं करना चाहते, इसलिए उन्होंने बुधवार को एकलिंगजी मंदिर में दर्शन करने का निर्णय लिया। चूंकि यह मंदिर भी ट्रस्ट के नियंत्रण में है, वहां भी विवाद की संभावना बनी हुई है। प्रशासन ने सुरक्षा के मद्देनजर शहर के घंटाघर और सूरजपोल थाना क्षेत्र में धारा 163 …पुरानी धारा 144… लगा दी है। यह मंदिर करीब 1300 साल पुराना है जिसे बप्पा रावल ने बनवाया था। यह मंदिर सामोर बाग से करीब बीस किलोमीटर दूरी पर है। यहां दर्शन करने के लिए सवेरे करीब सवा दस बजे विश्वराज और उनके समर्थक रवाना हुए। इस बीच भारी पुलिस बंदोबस्त भी उनके साथ रहा।
पुलिस ने किए रास्ते सील, किसी को भी आने-जाने की अनुमति नहीं राजतिलक दस्तूर के बाद जब विवाद बढ़ा तो प्रशासन ने देर रात उदयपुर सिटी पैलेस स्थित धूणी और जनाना महल जाने के रास्ते को सील कर दिया था। मंगलवार को पुलिस ने सिटी पैलेस के बाहर भारी तैनाती की थी और जगदीश चौक से पैलेस तक रास्ते बंद कर दिए थे। कर्फ्यू जैसे हालात बने थे और दुकानों को भी बंद कर दिया गया था, जिससे व्यापारियों को भारी नुकसान हुआ।
इस घटनाक्रम को लेकर कल देर शाम विश्वराज सिंह के चचेरे भाई लक्ष्यराज सिंह ने मीडिया से कहा कि अब चालीस साल पहले भुगत चुके हैं, हम शांति चाहते हैं, किसी भी तरह का विवाद नहीं चाहते हैं। उधर इस घटनाक्रम पर मेवाड़ क्षत्रिय महासभा ने कलेक्टर और एसपी से मुलाकात की और एकलिंगजी मंदिर में दर्शन की अनुमति की मांग की। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांग को शीघ्र पूरा नहीं किया गया, तो समाज में आक्रोश बढ़ सकता है।