15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उदयपुर

क्या हुआ ऐसा कि ग्रामीणों ने विरोध जताकर कर दी स्कूल की तालाबंदी, जानें पूरा मामला

खेमली की रख्यावल ग्राम पंचायत में खाम की मादड़ी का मामला

Google source verification

खेमली(उदयपुर). ग्राम पंचायत रख्यावल के राजस्व गांव खाम की मादड़ी के वाड़ामगरी में मंगलवार को माइंस को लेकर ग्रामीणों ने स्कूल की तालाबंदी कर नारेबाजी कर नाराजगी जताई। बताया कि क्वार्ट्सफेल्सपार माइंस के पास में ही सरकारी स्कूल और आबादी होने से मकान में दरारें और जनहानि का खतरा रहता है। पीने का पानी भी खराब हो जाएगा। ब्लास्टिंग होने से रात भर सो नहीं पाते हैं। इस बात को लेकर ग्रामीणों ने माइंस को बंद करने के लिए कहा। रख्यावल सरपंच कान सिंह ने बताया कि आसपास में माइंसों से ब्लास्टिंग होने से कई बार घरों में दरारें आ चुकी है। अगर यह माइंस चालू हो गई तो विद्यालय और मकान में दरारें और पानी भी खराब हो जाएगा। स्थानीय विद्यालय के छात्र-छात्रों ने माइंस का बहिष्कार किया। ग्रामीणों ने कहा कि जब तक यह माइंस बंद नहीं होगी तब तक हम स्कूल बच्चों को नहीं भेजेंगे। मौके पर एसडीएम रमेश सिरवी, आईपीएस मनीष कुमार, तहसीलदार भंवर लाल, सरपंच कान सिंह राव, पटवारी मौजूद रहे।

इनका कहना है…

ग्रामीणों और माइंस के लाइसेंसधारी दोनो में समझाइश की। कोई ऐसी गतिविधि नहीं करें, जिससे आमजन को नुकसान हो। लाइसेंसधारी विराम सिंह ने कहा कि ऐसा कोई काम नहीं होगा, जिससे आमजन को नुकसान हो।

-रमेश सीरवी पुनाडि़या, उपखंड अधिकारी, मावली

बड़ी खबरें

View All

उदयपुर

राजस्थान न्यूज़