उदयपुर

आज राजस्थान के इन 9 जिलों में मेघगर्जन के साथ होगी बारिश! टूट सकता है 10 साल का ये रेकॉर्ड

Rajasthan Weather News Today: मौसम विभाग ने आज राजस्थान के 9 जिलों में बारिश होने की संभावना जताई है। पढ़ें लेटेस्ट मौसम अपडेट-

उदयपुरFeb 05, 2024 / 12:01 pm

Santosh Trivedi

Rajasthan Weather News: राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ के असर से फिर से ठंड बढ़ गई है। प्रदेश में पिछले 24 घंटे में राजधानी जयपुर समेत कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हुई। इसके अलावा राजस्थान के कुछ जिलों में सुबह घना कोहरा छाए रहने पर जनजीवन भी प्रभावित हुआ। जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार आज भरतपुर, अलवर, धौलपुर, झुंझुनूं, करौली, सीकर, चूरू, श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ में मेघगर्जन के साथ बारिश होने की संभावना है।

नागौर, हनुमानगढ़, बारां और श्रीगंगानगर जिले के कुछ इलाकों में सुबह छाए घने कोहरे से जनजीवन प्रभावित रहा। नागौर में घना कोहरा छाया हुआ है। जिले में दो दिन तक मावठ होने के बाद आज कोहरा छाने से एक बार फिर सर्दी बढ गई है। कोहरे के कारण विजिबिलिटी बहुत कम रह गई है। इसके कारण हाइवे पर वाहन रेंग रेंग कर चल रहे हैं।

उदयपुर जिले में बदले महीने की शुरुआत में रविवार को मौसम के तीन रंग नजर आए। जहां सुबह ठंडी हवाओं से दिन की शुरुआत हुई, वहीं दोपहर में धूप तीखी थी और शाम को बादल छाए रहे। प्रदेश के कई क्षेत्रों में मावठ का असर होने से उदयपुर का मौसम भी बदला-बदला सा नजर आया। जिले के कई क्षेत्रों में बूंदाबांदी हुई। बदले मौसम से तापमान में काफी उतार चढ़ाव देखने को मिला।

बादल छाने से दिन के पारे में 1.8 और रात के पारे में 6 डिग्री की बढ़ोतरी हुई। मौसम विभाग के अनुसार रविवार को अधिकतम तापमान 29.7 डिग्री और न्यूनतम 17.6 डिग्री दर्ज किया गया। इससे एक दिन पहले शनिवार को अधिकतम तापमान 27.9 और न्यूनतम 11.6 डिग्री दर्ज किया गया था। लिहाजा एक दिन में ही दिन का पारा 1.8 डिग्री और रात का पारा 6 डिग्री बढ़ गया। दस दिन में तापमान में आए बदलाव की बात करें तो अधिकतम तापमान 5 डिग्री और न्यूनतम 11 डिग्री बढ़ा है।

 


बीते 10 साल के फरवरी के तापमान की स्थिति देखें तो अमूमन न्यूनतम तापमान सबसे निम्न स्तर 4 से 7 डिग्री, जबकि अधिकतम सर्वाधिक 30 से 34 डिग्री के बीच रहा है। न्यूनतम तापमान तो बीते सालों की तुलना में काफी बढ़ा हुआ है, जबकि अधिकतम तापमान 34 डिग्री पार होने की संभावना है।

 


दिनांक – अधिकतम – न्यूनतम
4 फरवरी – 29.7 – 17.6
3 फरवरी – 27.9 – 11.6
2 फरवरी – 26.0 – 12.2
1 फरवरी – 28.4 – 13.8
31 जनवरी – 26.8 – 11.9
30 जनवरी – 27.0 – 10.4
29 जनवरी – 25.8 – 11.4
28 जनवरी – 27.6 – 8.2
27 जनवरी – 24.7 – 8.6
26 जनवरी – 24.8 – 6.4

Hindi News / Udaipur / आज राजस्थान के इन 9 जिलों में मेघगर्जन के साथ होगी बारिश! टूट सकता है 10 साल का ये रेकॉर्ड

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.