11 से बारिश और कोहरे का दौर होगा शुरू
मौसम विभाग ने 11 दिसंबर से प्रदेश में नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने का अंदेशा जताया है। ऐसे में सोमवार से कई जिलों में बारिश और कोहरे का दौर शुरू होने का पूर्वानुमान है। विक्षोभ के असर से प्रदेश में अगले सप्ताह से सर्दी के तेवर तीखे रहने की संभावना है।
मौसम विभाग ने 11 दिसंबर से प्रदेश में नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने का अंदेशा जताया है। ऐसे में सोमवार से कई जिलों में बारिश और कोहरे का दौर शुरू होने का पूर्वानुमान है। विक्षोभ के असर से प्रदेश में अगले सप्ताह से सर्दी के तेवर तीखे रहने की संभावना है।
यह भी पढ़ें
Rajasthan Rain Alert: फिर एक्टिव होगा पश्चिमी विक्षोभ, बारिश और कोहरा करेगा बेहाल, IMD का नया अलर्ट जारी
पिछले दिनों का तापमानतारीख अधिकतम न्यूनतम तापमान 9 दिसंबर 24.8 10.2 डिग्री से.
8 दिसंबर 24.0 11.5 डिग्री से.
7 दिसंबर 23.6 13.8 डिग्री से.
6 दिसंबर 22.6 13.0 डिग्री से.
5 दिसंबर 21.0 13.4 डिग्री से.
4 दिसंबर 19.2 16.8 डिग्री से.
3 दिसंबर 19.5 17.6 डिग्री से.
2 दिसंबर 21.5 16.6 डिग्री से.
1 दिसंबर 19.8 16.2 डिग्री से.