उदयपुर

weather report: बारिश से और तीखे होंगे सर्दी के तेवर, कल नया पश्चिमी विक्षोभ होगा एक्टिव

weather report: लेकसिटी में पहली बार सर्दी के इस मौसम में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री पर पहुंच गया। रात में सर्दी के तीखे तेवर बने हुए हैं, जबकि पिछले कुछ दिनों से धूप खिलने से लोगों को दिन में सर्दी से राहत मिली हुई है।

उदयपुरDec 10, 2023 / 04:09 pm

Rakesh Mishra

weather report: लेकसिटी में पहली बार सर्दी के इस मौसम में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री पर पहुंच गया। रात में सर्दी के तीखे तेवर बने हुए हैं, जबकि पिछले कुछ दिनों से धूप खिलने से लोगों को दिन में सर्दी से राहत मिली हुई है। मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार प्रदेश में एक बार फिर मौसम पलटने वाला है। दरअसल 11 दिसंबर से प्रदेश में नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना जताई जा रही है। इसके असर से बारिश होगी और सर्दी बढ़ेगी।
11 से बारिश और कोहरे का दौर होगा शुरू
मौसम विभाग ने 11 दिसंबर से प्रदेश में नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने का अंदेशा जताया है। ऐसे में सोमवार से कई जिलों में बारिश और कोहरे का दौर शुरू होने का पूर्वानुमान है। विक्षोभ के असर से प्रदेश में अगले सप्ताह से सर्दी के तेवर तीखे रहने की संभावना है।
यह भी पढ़ें

Rajasthan Rain Alert: फिर एक्टिव होगा पश्चिमी विक्षोभ, बारिश और कोहरा करेगा बेहाल, IMD का नया अलर्ट जारी

पिछले दिनों का तापमान
तारीख अधिकतम न्यूनतम तापमान

9 दिसंबर 24.8 10.2 डिग्री से.
8 दिसंबर 24.0 11.5 डिग्री से.
7 दिसंबर 23.6 13.8 डिग्री से.
6 दिसंबर 22.6 13.0 डिग्री से.
5 दिसंबर 21.0 13.4 डिग्री से.
4 दिसंबर 19.2 16.8 डिग्री से.
3 दिसंबर 19.5 17.6 डिग्री से.
2 दिसंबर 21.5 16.6 डिग्री से.
1 दिसंबर 19.8 16.2 डिग्री से.
यह भी पढ़ें

Weather Update: राजस्थान में कल से मौसम में बड़ा बदलाव, कई जिलों में होगी बारिश, विभाग ने जारी किया अलर्ट

Hindi News / Udaipur / weather report: बारिश से और तीखे होंगे सर्दी के तेवर, कल नया पश्चिमी विक्षोभ होगा एक्टिव

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.