1 डिग्री गिरा तापमान डबोक स्थित मौसम कार्यालय के अनुसार सोमवार को अधिकतम तापमान 23.6 डिग्री और न्यूनतम तापमान 15.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इससे पहले रविवार को क्रमश: 24.6 और 15.6 दर्ज किया गया था। ऐसे में अधिकतम तापमान में 1 डिग्री और न्यूनतम तापमान में 0.6 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई।
ऐसे रहा उतार-चढ़ाव तारीख … अधिकतम … न्यूनतम
25 नवंबर … 28.0 … 15.4 26 नवंबर … 28.4 … 15.4
27 नवंबर … 28.4 … 15.4 28 नवंबर … 27.4 … 15.4
29 नवंबर … 25.6 … 15.0
01 दिसंबर … 24.6 … 15.6 02 दिसंबर … 23.6 … 15.0
एक्सपर्ट व्यू…
पश्चिमी विक्षोभ के कारण बार-बार बादल छा रहे हैं और मौसम बदल रहा है। आने वाले दिनों में सरसो में फूल आएंगे। तब भी बादल छाए रहते हैं तो मोइले का प्रकोप बढ़ सकता है। सूर्य का प्रकाश पर्याप्त मात्रा में रबी की फसलों पर नहीं गिरेगा तो पौधों में भोजन बनाने की प्रक्रिया प्रभावित होगी। इसका सीधा असर फसल के उत्पादन पर पड़ेगा।