डकैती के मामले का वांछित आरोपी गिरफ्तार
उदयपुर. कानोड़ थाना पुलिस ने डकैती मामले में एक वांछित आरोपी को गिरफ्तार किया है। गत वष 13 अक्टूबर को सोहनलाल कोठारी निवासी सरकारी हॉस्पिटल कानोड के घर में अज्ञात बदमाशो ने लूट कर करीब 16 लाख रुपए नकद व सौने वे चांदी के आभूषण व बर्तन चुरा लिए थे। पुलिस ने इसे लेकर आठ आरोपियों का पहले गिरफ्तार किया था, जबकि महाराष्ट्र निवासी एक आरोपी को पुलिस ने ठाणे (महाराष्ट्र) से गिरफ्तार किया है। जानकारीके अनुसार वारदात में अज्ञात चार बदमाशानो द्वारा पीडित सोहनलाल कोठारी के घर में घुस मारपीट की मुॅह में कपड़ा ठंूसकर टेप लगा हाथ पैर बांध कर पलंग पर पटक दिया, फि र उन चोरो ने कमरे की चाबियां लेकर करीब 125 किलोग्राम चांदी के आभूषण व बर्तन, एक किलो चार सौ ग्राम सोने के आभूषण तथा सोलह लाख रुपये नकद लूट लिए थे। पीडि़त के पुत्र मदनलाल कोठारी की रिपोर्ट पर थाना कानोड़ ने मामला दज कर जांच शुरू की थी। घेवरचन्द थानाधिकारी कानोड के नेतृत्व में गठित टीम ने मुखबिर की सूचना पर मुम्बई (महाराष्ट्र) पहुच वांछित आरोपी राजू उर्फ राजेश मराठा उर्फ बालाराम धोंडू वेनगुले पुत्र धोंडू वेनगुले निवासी मनकावाने पोस्ट दहन, दापोली, रत्नगिरी, महाराष्ट्र को ठाणे से डिटेन कर थाने पर लाए, पूछताछ में आरोपी को गिरफ्तार कर जांच शुरू की है।