उदयपुर

बुजुर्ग की हत्या पर ग्रामीणों का प्रदर्शन, आरोपियों के घर पर बुलडोजर चलाने की मांग

Udaipur News : नाई थाना क्षेत्र के बड़ी ऊंदरी में कुछ लोगों ने किराणा व्यवसायी की धारदार हथियार से नृशंस हत्या कर दी। मामले को लेकर परिजनों ने नयाखेड़ा क्षेत्र में प्रदर्शन किया।

उदयपुरOct 28, 2024 / 08:19 pm

Kamlesh Sharma

उदयपुर। नाई थाना क्षेत्र के बड़ी ऊंदरी में कुछ लोगों ने किराणा व्यवसायी की धारदार हथियार से नृशंस हत्या कर दी। मामले को लेकर परिजनों ने नयाखेड़ा क्षेत्र में प्रदर्शन किया। परिजनों ने हत्या को जानबूझकर किया गया कृत्य बताते हुए आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी और उनके मकान पर बुलडोजर चलाने की मांग की।
पुलिस ने बताया कि बड़ी ऊंदरी निवासी पन्नालाल (75) पुत्र हीरालाल पूर्बिया गांव में ही किराणे की दुकान चलाते थे। वहीं रहते थे। पत्नी नयाखेड़ा में दूसरे मकान पर रहती है। शनिवार रात किसी ने उनकी हत्या कर दी। हत्यारों ने बुजुर्ग की गर्दन पर धारदार हथियार से वार किया था। ऐसे में पूरी दुकान खून से लथपथ हो गई थी। दुकान में पूरा सामान बिखरा पड़ा था।
सोमवार को बुजुर्ग का अंतिम संस्कार करने से पहले परिजनों ने नयाखेड़ा में प्रदर्शन किया। आरोप लगाया कि बुजुर्ग की हत्या जानबूझकर की है। दुकान लूटने के लिए आने वाले लोग इस प्रकार का कृत्य नहीं कर सकते।
यह भी पढ़ें

मां-बेटी ने सरकारी टीचर को बनाया हनी ट्रैप का शिकार, पहले स्कूटी व 50 हजार लिए, फिर 12.50 लाख की डिमांड

उन्होंने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी और आरोपियों के घरों पर बुलडोजर चलाने की मांग की। प्रदर्शन की जानकारी पर नाई थानाधिकारी मय जाप्ता पहुंचे और परिजनों से समझाइश की।

बताया कि मामले में कुछ लोगों को डिटेन किया है, जिनसे पूछताछ जारी है। जल्द ही पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले का पटाक्षेप करेगी। करीब एक घंटे की समझाइश के बाद लोग माने और बुजुर्ग का अंतिम संस्कार किया।

Hindi News / Udaipur / बुजुर्ग की हत्या पर ग्रामीणों का प्रदर्शन, आरोपियों के घर पर बुलडोजर चलाने की मांग

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.