मुख्य सचिव शर्मा ने जिलेवार तैयारियां पर चर्चा करते हुए कहा कि इस अभियान को सर्वाच्च प्राथमिकता दें। सभी जिला अधिकारी इस आयोजन को गंभीरता से लेते हुए केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ हर पात्र व्यक्ति तक पहुंचाना सुनिश्चित करें। इससे पूर्व मुख्यालय के अधिकारियों ने अभियान से जुड़े कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी व रूपरेखा प्रस्तुत की। अभियान के दौरान चलने वाली जागरूकता वैन के रूटचार्ट, हर ग्राम पंचायत एवं शहरी क्षेत्र में चिन्हित स्थलों पर प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारियों, चयनित लाभार्थियों के सम्मान आदि की जानकारी दी। वीसी के दौरान केंद्रीय कृषि मंत्रालय के निदेशक श्री मुक्तानंद सहित आजीविका मिशन, चिकित्सा विभाग, उर्जा विभाग, स्वायत्त शासन, ग्रामीण विकास व पंचायतीराज, महिला एवं बाल विकास, सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग, रसद आदि सभी संबंधित विभागों के उच्चाधिकारियों ने भी अपने-अपने विभाग की योजनाओं का लाभ आमजन तक पहुंचाने के लिए की गई तैयारियों से अवगत कराया। अभियान के राज्य समन्वयक सुरेंद्रसिंह ने प्रदेश में विकसित भारत संकल्प यात्रा की अब तक तैयारियों की प्रशंसा की। गौरतलब है कि अभियान के तहत 14 दिसम्बर से शहरी क्षेत्र में यात्रा प्रारंभ होगी। वीसी में अभियान के नोडल अधिकारी नगर निगम आयुक्त वासुदेव मालावत, सीईओ जिला परिषद कीर्ति राठौड़, डीओआईटी उपनिदेशक शीतल अग्रवाल नगर निगम के अधिकारी शैलसिंह सोलंकी सहित विभागीय अधिकारी भी मौजूद रहे।
जिला कलक्टर ने वीसी से ली बैठक, दिए निर्देश
विकसित भारत संकल्प यात्रा अभियान को लेकर जिला कलक्टर अरविन्द पोसवाल ने मंगलवार दोपहर अभियान से जुड़े सभी जिला एवं ब्लॉक स्तर के अधिकारियों की वीसी के माध्यम से बैठक ली। इसमें कलक्टर ने मुख्य सचिव स्तर से प्राप्त निर्देशों से अवगत कराते हुए पूर्ण गंभीरता से कार्य कर विकसित भारत संकल्प यात्रा को सफल बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला एवं डे नोडल अधिकारियों से अभियान के चलते प्रत्येक पंचायत पर जागरूक वैन पहुंचने पर स्वागत, प्रधानमंत्री का संदेश सुनाना, विकसित भारत के संबंध में संकल्प दिलाना, यात्रा के संबंध में मूवी का प्रदर्शन, मेरी कहानी मेरी जुबानी के तहत सफल लाभार्थियों के अनुभव साझा करने, सतत कृषि गतिविधियों के प्रदर्शन, ड्रॉन प्रदर्शन, प्रगतिशील किसानों से प्राकृतिक कृषि व मृदा स्वास्थ्य कार्ड पर चर्चा, सांस्कृतिक कार्यक्रमों में धरती कहे पुकार के स्वच्छता गीत व स्वयं सहायता समूहों, विद्यार्थियों व स्थानीय कलाकारां की प्रस्तुति, कार्यक्रम स्थल पर प्रश्नोत्तरी का आयोजन, उपलब्धि प्राप्त करने वाली महिलाओं, स्थानीय खिलाड़ियों आदि का सम्मान, प्रशंसा पत्र देने सहित सभी कार्यों की तैयारियों की जानकारी ली। साथ ही आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए।