उदयपुर

चुनाव के लिए ठोकी ताल, दावेदार के लिए कांग्रेस ब्लॉक स्तर पर कर रहे दावेदारी

विधानसभा चुनावों को लेकर उत्साहित कांग्रेस एक बार फिर से पूरी तैयारी के साथ मैदान में उतरने को आतुर है। इसी क्रम में बुधवार को ब्लॉक में दावेदारों से आवेदन लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

उदयपुरAug 23, 2023 / 07:50 pm

Madhusudan Sharma

चुनाव के लिए ठोकी ताल, दावेदार के लिए कांग्रेस ब्लॉक स्तर पर कर रहे दावेदारी

उदयपुर. विधानसभा चुनावों को लेकर उत्साहित कांग्रेस एक बार फिर से पूरी तैयारी के साथ मैदान में उतरने को आतुर है। इसी क्रम में बुधवार को ब्लॉक में दावेदारों से आवेदन लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। गौरतलब है कि शीर्ष नेतृत्व ने इस संबंध में हाल ही में निर्णय लिया था कि ब्लॉक अध्यक्ष के माध्यम से दावेदारों के आवेदन लिए जाएंगे। इसके बाद इस प्रक्रिया को शुरू कर दिया है। जानकारी के अनुसार जिले में कांग्रेस के कुल 15 ब्लॉक हैं। जिनमें दावेदार समर्थकों के साथ आवेदन प्रस्तुत कर रहे हैं। कांग्रेस के जिला प्रवक्ता संजीव राजपुरोहित ने बताया कि ये प्रक्रिया 27 अगस्त तक जारी रहेगी। इधर उदयपुर शहर के ए ब्लॉक में 17 और बी ब्लॉक में 15 दावेदारों ने दावेदारी जताई है। इसके अलावा अन्य ब्लॉक में भी ये प्रक्रिया जारी रही। इसके अलावा बचे हुए लोग 25, 26 और 27 को जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय में आवेदन दे सकते हैं। इधर शहर ज़िला कांग्रेस कमेटी बी ब्लॉक की बैठक में विधानसभा चुनाव को लेकर मजबूत रणनीति बनाने पर चर्चा की गई। बैठक में ज़िला प्रभारी चांदमल जैन, विधानसभा प्रभारी असरार अहमद, शहर अध्यक्ष फ़तहसिंह राठौड़, बी ब्लॉक अध्यक्ष अजय सिंह, राव कल्याण सिंह, हरीश शर्मा, अरुण टाक ने उदयपुर शहर में एकजुट होकर चुनाव लड़ने की बात पर बल दिया। बैठक में सूर्यप्रकाश उपाध्याय, महेश धनावत, पीआर व्यास , राकेश खोखावत , कालू गुर्जर , अमित श्रीवास्तव मयंक ख़मेसरा आदि मौजूद थे।

ब्लॉक अध्यक्ष, जिलाध्यक्ष को सौंपेंगे आवेदन

प्रवक्ता राजपुरोहित ने बताया कि ब्लॉक स्तर पर आने वाले आवेदनों की सूची को एक जगह कर वे जिलाध्यक्ष को रिपोर्ट सौंपेंगे। जिलाध्यक्ष इन रिपोर्ट को 27 अगस्त को कांग्रेस के प्रभारी के समक्ष प्रस्तुत करेंगे। आपको बता दें कि भजनलाल जाटव व मुरारीलाल मीणा 27 को उदयपुर आएंगे। जिनके समक्ष दावेदारों की रिपोर्ट प्रस्तुत की जाएगी।

Hindi News / Udaipur / चुनाव के लिए ठोकी ताल, दावेदार के लिए कांग्रेस ब्लॉक स्तर पर कर रहे दावेदारी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.