कोटड़ा(उदयपुर). कस्बे में व्यापारी के साथ लूट करने वाले आरोपियों की कोटड़ा सीआई रामरूप मीणा की मौजूदगी में पुलिस ने सोमवार को भरे बाजार में परेड करवाई। जहां आरोपियों के हाथों में हथकड़ी, आधे सिर गंजे कर बापर्दा और गले में चोरी करना पाप है, हम है लुटेरे आठ लाख के… की तख्तियां लगाकर सार्वजनिक स्थानों पर घुमाया गया। पुलिस ने बताया कि इस प्रकार के अपराध करने वाले आरोपियों को देखकर अन्य आरोपी भी सबक लेंगे। ताकि भविष्य में ऐसी वारदातों को रोका जा सके।
यह था मामला
गुजरात के खेड़ब्रह्मा, जिला साबरकांठा निवासी जोशी राकेश कुमार के साथ 5 मार्च को इन बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया था। वे तेल और शक्कर का हिसाब लेने खेडब्रहमा से कोटडा आए हुए थे। बाजार में घूमकर कलेक्शन कर रहे थे कि कुछ बदमाशों ने गर्दन पर चाकू रखकर मुंह दबा दिया। गाडी चलाकर देवला रोड पर ले जाकर कलेक्शन के आठ लाख पचास हजार रुपए लूटकर फरार हो गए थे।