Leopard Terror: उदयपुर जिले के बम्बोरा के निकट भींडर ब्लॉक के बोरिया गांव में गुरुवार शाम एक पैंथर आबादी क्षेत्र में घुस गया। पैंथर के गांव में आने की सूचना पर कई ग्रामीण देखने पहुंच गए। भीड़ के बीच घिरने पर पैंथर ने पहले तीन ग्रामीणों को तथा बाद में तलाशी के दो वनकर्मियों सहित पांच जनों को घायल कर दिया।
उदयपुर•Feb 23, 2024 / 04:52 pm•
Akshita Deora
उदयपुर जिले के बम्बोरा के निकट भींडर ब्लॉक के बोरिया गांव में गुरुवार शाम एक पैंथर आबादी क्षेत्र में घुस गया। पैंथर के गांव में आने की सूचना पर कई ग्रामीण देखने पहुंच गए। भीड़ के बीच घिरने पर पैंथर ने पहले तीन ग्रामीणों को तथा बाद में तलाशी के दो वनकर्मियों सहित पांच जनों को घायल कर दिया। घायलों को बंबोरा सीएचसी से उदयपुर रेफर किया गया। देर शाम उदयपुर से रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और पिंजरा लगाया गया, लेकिन अब तक पैंथर का पता नहीं चला। इधर, ग्रामीणों में दहशत का माहौल रहा।
गुरुवार अपह्रान करीब साढ़े तीन बजे पैंथर सिंहाड़ ग्राम पंचायत के बोरिया गांव के समीप के जंगल से निकल कर खेत से होता हुआ आबादी क्षेत्र में घुस गया। डेयरी के समीप की गली में उसने वहां सबसे पहले घर में बैठे भेरा (45) पुत्र धन्ना पटेल पर हमला कर कर दिया। परिजन ग्रामीण चिल्लाए तो पैंथर भाग कर दूसरे पुराने घर में घुस गया। पैंथर के हमले की सूचना पर आसपास क्षेत्र से ग्रामीण पहुंची। चारों तरफ घिरने पर पैंथर ने तो चंदा देवी (30) पत्नी भीमराज पटेल व जगदीश (35) पुत्र रूपा पटेल पर हमला कर घायल कर दिया।
Hindi News / Udaipur / घर में घुसे तेंदुए ने मचाया आतंक, झपट्टा मारकर 2 वनकर्मी सहित 5 लोगों को किया घायल