READ MORE: उदयपुर के प्रतापनगर पर कॉलेज छात्र के साथ हुआ ऐसा हादसा कि जिसने देखा द्रवित हो उठा, पेसिफिक कॉलेज से छात्र कर रहा था पढ़ाई
गौरतलब है कि सलूम्बर के पूर्बिया मोहल्ला में शुक्रवार अपराह्न घर पर अकेली महिला की अज्ञात हमलावरों ने गला दबाकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस के अनुसार प्रथमदृष्टया हत्या को किसी रंजिश से जोडकऱ देख रही है, लेकिन अब तक परिवार ने कोई आशंका नहीं जताई है। दिनदहाड़े हुई महिला की हत्या से नगर में सनसनी फैल गई थी।
पुलिस के अनुसार पूर्बिया मोहल्ला निवासी राजू देवी (45) पत्नी मुकेश मेवाड़ी शुक्रवार दोपहर को घर पर अकेली थी। पति मुकेश मेवाड़ी (लैब टेक्नीशियन) उदयपुर स्थित आरएनटी मेडिकल कॉलेज की सेंट्रल लैब में ड्यूटी पर था।
गौरतलब है कि सलूम्बर के पूर्बिया मोहल्ला में शुक्रवार अपराह्न घर पर अकेली महिला की अज्ञात हमलावरों ने गला दबाकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस के अनुसार प्रथमदृष्टया हत्या को किसी रंजिश से जोडकऱ देख रही है, लेकिन अब तक परिवार ने कोई आशंका नहीं जताई है। दिनदहाड़े हुई महिला की हत्या से नगर में सनसनी फैल गई थी।
पुलिस के अनुसार पूर्बिया मोहल्ला निवासी राजू देवी (45) पत्नी मुकेश मेवाड़ी शुक्रवार दोपहर को घर पर अकेली थी। पति मुकेश मेवाड़ी (लैब टेक्नीशियन) उदयपुर स्थित आरएनटी मेडिकल कॉलेज की सेंट्रल लैब में ड्यूटी पर था।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में संविदा कर्मचारी महिला का पुत्र चयन मेवाड़ी सेवाएं दे रहा था। दोपहर करीब 3 बजे जब वह घर लौटा तो उसे दरवाजे का कूंदा बाहर से बंद मिला। भीतर जाने पर सामान अस्त-व्यस्त देखकर उसने मां को आवाज दी मगर उसे जवाब नहीं मिला। पहली मंजिल पर पहुंचने पर उसे राजूदेवी का शव पड़ा मिला। घटना की सूचना पर अति. पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) नारायण सिंह, वृत्त निरीक्षक शैलेंद्रसिंह झल्लारा, थानाधिकारी कपिल पाटीदार, अब्दुल रज्जाक खां सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। प्राथमिक पड़ताल के बाद पुलिस ने बताया कि अज्ञात हत्यारे ने वारदात से पहले ईयर फोन की लीड से महिला का गला दबाने का प्रयास किया। बाद में उसने सिर पटक-पटक कर उसे मार डाला।