उदयपुर

Video: राजस्थान में नदी में जा गिरी सवारियों से भरी बेकाबू कार, जैसे-तैसे बचाई सभी 5 लोगों की जान

Car Accident In Udaipur: एक कार अनियंत्रित होकर आयड़ नदी में गिर गई। हादसे के समय कार में एक ही परिवार के पांच सदस्य मौजूद थे।

उदयपुरAug 09, 2024 / 08:51 am

Anil Prajapat

Car Accident In Udaipur: उदयपुर। राजस्थान के उदयपुर जिले में गुरुवार को बड़ा हादसा हो गया। आकाशवाणी केंद्र से सेक्टर-3 जाने वाले मार्ग पर एक कार अनियंत्रित होकर आयड़ नदी में गिर गई। हादसे के समय कार में एक ही परिवार के पांच सदस्य मौजूद थे। हालांकि, गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई। कार में सवार सभी लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया।
उदयपुर जिले की प्रतापनगर थाना पुलिस के अनुसार पुरोहितों की मादड़ी स्थित आकाशवाणी केंद्र से सेक्टर-3 जाने वाले मार्ग पर इन दिनों पुलिया निर्माण का काम चल रहा है।

यह भी पढ़ें

राजस्थान में यहां बारिश के बीच आसमान से गिरा 15-20 किलो वजनी बर्फ का गोला, ग्रामीणों में बना कौतूहल

ऐसे में इसके नजदीक वैकल्पिक कच्चे मार्ग से वाहनों का आवागमन हो रहा है। दोपहर करीब साढ़े तीन बजे एक कार यहां से गुजर रही थी। इसी दौरान सामने से दूसरी कार आ गई।
कार को साइड देने के चलते एक कार फिसलकर नदी में जा गिरी। आसपास के लोगों ने कार में फंसे परिवार को बाहर निकाला। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन की मदद से कार को बाहर निकाला गया। हादसे में कुछ सदस्यों को हल्की चोटे आई है। हादसे वाले स्थान पर नदी में तीन से चार फीट पानी भरा हुआ है।
यह भी पढ़ें

राजस्थान में बड़ा हादसा, फैक्ट्री में बॉयलर फटने से मजदूर की मौत, 20 झुलसे

संबंधित विषय:

Hindi News / Udaipur / Video: राजस्थान में नदी में जा गिरी सवारियों से भरी बेकाबू कार, जैसे-तैसे बचाई सभी 5 लोगों की जान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.