———–
एमबी हॉस्पिटल में ये रहेगी व्यवस्था प्रभारी डॉ. कीर्तिसिंह ने बताया कि एमबी हॉस्पिटल में गर्भवतियों के लिए आम टीकाकरण से पूरी अलग ही व्यवस्था की गई है, उनका प्रवेश द्वार ही अलग हैं। यहां पर प्रतिदिन 100 टीके लगाने का लक्ष्य रखा गया है। गभवतियों के बैठने की व्यवस्था व ऑब्जरवेशन रूम भी अलग से रखा गया है। साथ ही जनाना हॉस्पिटल में संदेश दिया गया है कि जांच करवाने आने वाली गर्भवती महिलाओं को टीकाकरण की जानकारी देकर टीका लगवाने की सलाह दी जाए ताकि जच्चा-बच्चा दोनों सुरक्षित रह सके।
——
एमबी हॉस्पिटल में ये रहेगी व्यवस्था प्रभारी डॉ. कीर्तिसिंह ने बताया कि एमबी हॉस्पिटल में गर्भवतियों के लिए आम टीकाकरण से पूरी अलग ही व्यवस्था की गई है, उनका प्रवेश द्वार ही अलग हैं। यहां पर प्रतिदिन 100 टीके लगाने का लक्ष्य रखा गया है। गभवतियों के बैठने की व्यवस्था व ऑब्जरवेशन रूम भी अलग से रखा गया है। साथ ही जनाना हॉस्पिटल में संदेश दिया गया है कि जांच करवाने आने वाली गर्भवती महिलाओं को टीकाकरण की जानकारी देकर टीका लगवाने की सलाह दी जाए ताकि जच्चा-बच्चा दोनों सुरक्षित रह सके।
——
भूपालपुरा में ये रहेगी व्यवस्था
आरसीएचओ डॉ. अशोक आदित्य ने बताया कि भूपालपुरा में अन्य कोई सत्र आयोजित नहीं किया गया है। यहां पर नियमित रूप से सोमवार से शुक्रवार तक टीके लगाए जाएंगे। डॉ. आदित्य ने बताया कि सोमवार को आरएनटी मेडिकल कॉलेज, सेटेलाइट से. 6 हिरण मगरी और जिला अस्पताल अम्बामाता में केवल 1 डोज ही ऑनलाइन स्लॉट बुक करने वालों को लगाई जाएगी, सैकंड डोज नहीं लगाई जाएगी।
—–
आरसीएचओ डॉ. अशोक आदित्य ने बताया कि भूपालपुरा में अन्य कोई सत्र आयोजित नहीं किया गया है। यहां पर नियमित रूप से सोमवार से शुक्रवार तक टीके लगाए जाएंगे। डॉ. आदित्य ने बताया कि सोमवार को आरएनटी मेडिकल कॉलेज, सेटेलाइट से. 6 हिरण मगरी और जिला अस्पताल अम्बामाता में केवल 1 डोज ही ऑनलाइन स्लॉट बुक करने वालों को लगाई जाएगी, सैकंड डोज नहीं लगाई जाएगी।
—–
यहां लगेंगे टीके
1. यूपीएचसी माछला मगरा – केवल सैकंड डोज 2. सिटी डिस्पेंसरी सूरजपोल- केवल सैकंड डोज
3. यूपीएचसी पुलिस लाइन- केवल सैकंड डोज 4.यूपीएचसी हाउसिंग बोर्ड- केवल सैकंड डोज
5. यूपीएचसी जगदीश चौक -केवल सैकंड डोज
1. यूपीएचसी माछला मगरा – केवल सैकंड डोज 2. सिटी डिस्पेंसरी सूरजपोल- केवल सैकंड डोज
3. यूपीएचसी पुलिस लाइन- केवल सैकंड डोज 4.यूपीएचसी हाउसिंग बोर्ड- केवल सैकंड डोज
5. यूपीएचसी जगदीश चौक -केवल सैकंड डोज
6. यूपीएचसी भुवाणा – केवल सैकंड डोज
7.यूपीएचसी चित्रकूट नगर- केवल सैकंड डोज 8. यूपीएचसी धानमण्डी-केवल सैकंड डोज
9. यूपीएचसी मादड़ी- केवल सैकंड डोज 10-आरएनटी मेडिकल कॉलेज- केवल फस्र्ट डोज
11- सेटेलाइट से. 6 हिरण मगरी- केवल फस्र्ट डोज
7.यूपीएचसी चित्रकूट नगर- केवल सैकंड डोज 8. यूपीएचसी धानमण्डी-केवल सैकंड डोज
9. यूपीएचसी मादड़ी- केवल सैकंड डोज 10-आरएनटी मेडिकल कॉलेज- केवल फस्र्ट डोज
11- सेटेलाइट से. 6 हिरण मगरी- केवल फस्र्ट डोज
12. जिला अस्पताल अम्बामाता- केवल फस्र्ट डोज
13.आशीष वाटिका से.13- केवल फस्र्ट डोज 14. एकलव्य कॉलोनी मल्लातलाई-केवल फस्र्ट डोज
आरएनटी मेडिकल कॉलेज, सेटेलाइट से. 6 हिरण मगरी और जिला अस्पताल अम्बामाता के अतिरिक्त सभी वैक्सीनेशन केंद्रों पर ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन करके वैक्सीनेशन किया जाएगा।
13.आशीष वाटिका से.13- केवल फस्र्ट डोज 14. एकलव्य कॉलोनी मल्लातलाई-केवल फस्र्ट डोज
आरएनटी मेडिकल कॉलेज, सेटेलाइट से. 6 हिरण मगरी और जिला अस्पताल अम्बामाता के अतिरिक्त सभी वैक्सीनेशन केंद्रों पर ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन करके वैक्सीनेशन किया जाएगा।