उदयपुर

अनलॉक लेकसिटी : खुले बाजारों में ग्राहक कम पर खुशियां ज्यादा

व्यापारी खुश दिखे, बोले बाजार भी जल्द रफ्तार पकड़ेगा

उदयपुरJun 09, 2020 / 11:41 am

Mukesh Hingar

शॉपिंग मॉल खुले

मुकेश हिंगड़ / उदयपुर. लॉकडाउन में कंटेंटमेंट जोन को पूरी तरह से खत्म करने के बाद सोमवार को उदयपुर शहर के बाजार खुल गए। घंटाघर व बड़ा बाजार में सोने-चांदी की दुकानें भी खुल गई। सबसे बड़ी बात यह कि शहर में मॉल्स, होटलें व रेस्टोरेंट भी शुरू हो गए। सोमवार को बाजारों में दुकानों पर ग्राहक तो कम थे लेकिन व्यापारियों के चेहरों पर खुशी जरूर ज्यादा थी। व्यापारियों का कहना था कि अभी बाजार पूरी तरह से पहले की तरह पटरी पर आने में कुछ समय लगेगा लेकिन करीब ढाई महीने से घर में होने के बाद अब दुकान पर आए तो मन को सुकून मिला है, व्यापारी बोले कि बाजार भी जल्द रफ्तार पकड़ लेगा। बापूबाजार में भी सोमवार को दुकानदारों ने दुकानें खोल दी तो सर्राफा बाजार में भी रेलमपेल बढ़ी। ग्राहकी नहीं होने से आसपास के दुकानदार लॉकडाउन की अवधि और कोरोना संक्रमण के खतरें को लेकर बातचीत कर रहे थे। शहर में सेलेब्रेशन मॉल, लेकसिटी और आरके मॉल भी खुल गए। वहां आने वाले हर व्यक्ति की स्क्रीनिंग की गई। आने-जाने के लिए भीड़ भाड़ नहीं हो और सोशल डिस्टेंस की पालना हो इसके लिए रस्सी लगाई गई,सेनेटाइज के भी प्रबंध किए गए, वहां आने व जाने वाले के रास्ते अलग किए गए।

बायो पार्क व सज्जनगढ़ खुले, करीब 30 जने आए
इधर, सज्जनगढ़ बायो पार्क व सज्जनगढ़ अभयारण्य भी सोमवार से खुल गए। बायो पार्क में करीब 12 और अभयारण्य के प्रवेश द्वार से करीब 15 जनो का प्रवेश हुआ। वहां आने वालों के लिए सेंसर व हैंड सेनेटाइजर की व्यवस्था की गई।

IMAGE CREDIT: Krishna
सावधानी बरतनी होगी नहीं तो संकट का अंदाज हैं
– बाजारों में सोशल डिस्टेंट दुकानदार पूरी रखे
– दुकानदार से लेकर ग्राहक मास्क लगाए
– मॉल में आने वाले हर व्यक्ति का भी रिकार्ड संधारित करना चाहिए
– चलते वक्त किसी भी वस्तुओं व सार्वजनिक स्थानों पर हाथ को नहीं छूए
– सब्जी मंडियों पर भी विशेष फोकस रखने की जरूरत है
– सब्जी लेने जाते वक्त आप पॉलीथिन छोड़े, कपड़े का बैग साथ रखे

Hindi News / Udaipur / अनलॉक लेकसिटी : खुले बाजारों में ग्राहक कम पर खुशियां ज्यादा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.