वर्ल्ड कप हो या किक्रेट की कोई सीरिज, एशियन गेम्स हो या फुटबाल का फीफा कप सब गेम्स में बाबा की दीवानगी सिर चढकऱ बोलती है।
•Feb 12, 2024 / 05:23 pm•
Kamlesh Sharma
वर्ल्ड कप हो या किक्रेट की कोई सीरिज, एशियन गेम्स हो या फुटबाल का फीफा कप सब गेम्स में बाबा की दीवानगी सिर चढकऱ बोलती है। हर गेम्स में बाबा उर्फ कैलाश चौहान अपने सिर व दाढ़ी के बाल की कटिंग में कलर के साथ कुछ न कुछ करवाते हैं।
सिर पर कभी फुटबाल, कभी बेट-बॉल तो कभी ट्राफी बनी नजर आती है।
आजादी के जश्न में तो उनके सिर व दाढ़ी पर तिरंगें लुक भी आता है। पेशे से पान की दुकान चलाने वाले बाबा के सिर दाढ़ी को देखकर एक बार हर कोई व्यक्ति उनके पास रुकता है और बतियाते हुए पान जरुर खाता है।
इस बार तो बाबा ने अपने पुत्र के विवाह के कार्ड स्वरूप अपने बेटा-बहू का नाम ही सिर पर लिखवा दिया।
अब वे रिश्तेदारों, परिजनों, यार दोस्तों को बेटा- बहू के नाम लिखे रंगीन सिर व दाढ़ी को दिखा निमंत्रण दे रहे हैं और कह रहे हैं कि आशीष देने जरूर आना है...। सभी फोटोज: प्रमोद सोनी
Hindi News / Photo Gallery / Udaipur / अनूठा निमंत्रण… पुत्र का विवाह, सिर पर लिखा बेटा- बहू का नाम, तस्वीरें वायरल