श्री हेमराज राष्ट्रीय व्यायामशाला में होगा सामूहिक विवाह
सचिव हितेन्द्र सिंह राठौड़ ने बताया कि समाज भवन में समाज अध्यक्ष संत सिंह भाटी की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में सर्वसम्मति से समाज का 26वां सामूहिक विवाह बसंत पंचमी पर कराने का निर्णय लिया गया। अध्यक्ष भाटी ने कहा कि इस बार का सामूहिक विवाह काफी नवीनता लिए होगा। इसमें वधू पक्ष से शगुन के तौर पर केवल एक रुपया लिया जाएगा। जबकि वर पक्ष से 21 हजार रुपए की राशि निर्धारित की है। समाज का सामूहिक विवाह श्री हेमराज राष्ट्रीय व्यायामशाला में होगा। यह भी पढ़ें
Weather Update : अजमेर में वाहनों पर जमी बर्फ, राजस्थान में 5-6 दिन शीत लहर-अति शीत लहर का IMD अलर्ट विभिन्न समितियों का किया जाएगा गठन
महासचिव प्रदीप सिंह भाटी ने बताया कि सामूहिक विवाह के लिए विभिन्न समितियों का गठन कर काम शुरू किया जाएगा। बैठक में महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष रेखा चूंडावत ने कहा कि उनके नेतृत्व में समाज की महिलाओं की एक विशेष टीम गठित की जाएगी, जो व्यापक जन-सम्पर्क कर अधिक से अधिक जोड़ों को भाग लेने हेतु जागरूक करेगी। इसके साथ ही गणपति स्थापना, कलश स्थापना एवं सांस्कृतिक समारोह महिला प्रकोष्ठ की ओर से किया जाएगा। यह भी पढ़ें
जयपुर में सफाई व्यवस्था पर बड़ा अपडेट, नए वर्ष में हैरिटेज निगम करेगा नया प्रयोग एक हेल्पलाइन नम्बर शुरू करने की योजना
सचिव हितेन्द्र सिंह ने बताया कि संस्थान की ओर से अधिक से अधिक जोड़े विवाह बंधन में बंधे इसके लिए रजिस्ट्रेशन और एक हेल्पलाइन नम्बर शुरू किया जाएगा। इससे कोई भी व्यक्ति कभी भी किसी भी समय सम्पर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकेगा। यह भी पढ़ें : कोचिंग संस्थान हादसे पर डिप्टी सीएम प्रेम चंद बैरवा की सख्ती, कहा- जांच के लिए बनाई जाएगी समिति