scriptUdaipur News: उदयपुर में निर्माणाधीन पुलिया गिरी, तीन गंभीर घायल, इलाके में सनसनी | Under-construction culvert collapsed in Udaipur, bike rider seriously injured | Patrika News
उदयपुर

Udaipur News: उदयपुर में निर्माणाधीन पुलिया गिरी, तीन गंभीर घायल, इलाके में सनसनी

पुलिस ने बताया कि मादड़ी में सलोनी कांटा के पास पुलिया का निर्माण किया जा रहा है। निर्माणाधीन पुलिया गिर गई। उपर की तरफ जनरेटर पड़ा था, जिसके नीचे गिरते ही आग लग गई।

उदयपुरDec 14, 2024 / 02:34 pm

Rakesh Mishra

Under-construction culvert collapsed in Udaipur

पत्रिका फोटो

उदयपुर के प्रतापनगर थाना क्षेत्र के मादड़ी क्षेत्र में हाइवे की निर्माणाधीन पुलिया शुक्रवार रात को गिर गई। इस दौरान मलबे में दबने से तीन व्यक्ति घायल हो गए हैं। निर्माणाधीन पुलिया के साथ ऊपर से गिरे जनरेटर में आग लग गई। घटना को लेकर क्षेत्र में सनसनी फैल गई।

संबंधित खबरें

पुलिस ने बताया कि मादड़ी में सलोनी कांटा के पास पुलिया का निर्माण किया जा रहा है। निर्माणाधीन पुलिया गिर गई। ऊपर की तरफ जनरेटर रखा था, जिसके नीचे गिरते ही आग लग गई। इस दौरान नीचे से गुजर रहा बाइक सवाल और अन्य दो गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची उदयपुर पुलिस ने घायलों को एमबी अस्पताल पहुंचाया। आग लगने के कारण मौके पर दमकल वाहन भी मंगवाया गया। दमकल वाहन ने आग पर काबू पाया। देर रात तक घायलों की पहचान नहीं हो पाई थी।
वहीं हादसे के बाद लोगों की मौके पर भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलने पर उदयपुर विकास प्राधिकरण के इंजीनियर मौके पर पहुंचे। हालांकि रात का समय होने के चलते पुलिया के नीचे भीड़ नहीं थी। ऐसे में अगर ये घटना दिन में हुई होती तो बड़ा हादसा हो सकता था।

Hindi News / Udaipur / Udaipur News: उदयपुर में निर्माणाधीन पुलिया गिरी, तीन गंभीर घायल, इलाके में सनसनी

ट्रेंडिंग वीडियो