bell-icon-header
उदयपुर

Udaipur School Voilence : इंटरनेट बंद करने के बाद कलक्टर ने निकाला देर रात एक और आदेश, अब इतनी तारीख तक नहीं खुलेंगे स्कूल…

Udaipur School Voilence: अवकाश के इस आदेश के बाद उदयपुर नगर निगम और उदयपुर विकास प्राधिकरण क्षेत्र में आने वाले तमाम निजी और सरकारी स्कूलों में आगामी आदेशों तक अवकाश घोषित कर दिया गया है।

उदयपुरAug 17, 2024 / 08:11 am

JAYANT SHARMA

उदयपुर में प्रदर्शनकारियों ने 6 गाड़ियों में आगजनी की

Udaipur School Voilence : झीलों की नगरी उदयपुर से बुरी खबर है। कन्हैयाला हत्याकांड के बाद उदयपुर में फिर से बवाल हुआ है और इस बार भी चाकूबाजी के कारण हंगामा हुआ है। बवाल इतना बढ़ गया है कि देर रात उदयपुर में कलक्टर ने अवकाश का आदेश निकाल दिया है। अवकाश के इस आदेश के बाद उदयपुर नगर निगम और उदयपुर विकास प्राधिकरण क्षेत्र में आने वाले तमाम निजी और सरकारी स्कूलों में आगामी आदेशों तक अवकाश घोषित कर दिया गया है।
दसवीं के छात्र से अपने ही साथी को स्कूल में मारा चाकू, झुलस गया पूरा उदयपुर

उदयपुर के सूरजपोल थाना इलाके में भट्टियानी चौहट्टा इलाके में स्थित सरकारी स्कूल में शुक्रवार को हुई चाकूबाजी के बाद पूरे उदयपुर में बवाल मचा। कई कारें फूंक दी गई और कई सरकारी और निजी सम्पत्ति को नुकसान पहुंचाया गया। इस घटना के बाद घायल छात्र को अस्पताल में भर्ती किया गया है, उसकी हालत बेहद गंभीर है। उधर आरोपी छात्र को भी डिटेन कर लिया गया है। सूरजपोल थाना क्षेत्र में उदयपुर के पंद्रह थानों की फोर्स तैनात है और साथ ही जयपुर से भी फोर्स गई है। हिंदु संगठनों ने बंद बुलाया है।
अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील कर रहे कलक्टर, इंटरनेट बंद

उधर इस पूरे घटनाक्रम के बाद संभागीय आयुक्त राजेन्द्र भट्ट ने कई इलाकों में नेट बंद कर दिया है जो आज रात दस बजे तक जारी रहेगा। इस बीच उन लोगों को पकड़ा जा रहा है जिन्होनें उपद्रव किया। कलक्टर ने कहा कि किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान नहीं दे। जिले भर में स्कूलों का अवकाश किया गया है। अब ये स्कूल मंगलवार को ही खुलेंगे, लेकिन उससे पहले सुरक्षा का रिव्यू किया जाएगा।

Hindi News / Udaipur / Udaipur School Voilence : इंटरनेट बंद करने के बाद कलक्टर ने निकाला देर रात एक और आदेश, अब इतनी तारीख तक नहीं खुलेंगे स्कूल…

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.