उदयपुर

जब स्व. किरण मंत्री थी तब मंजूरी पर अब तक नहीं बना सके टंकी

कानपुर में रफ्तार बता रही सिस्टम की कार्यप्रणाली

उदयपुरJan 07, 2021 / 11:43 am

Mukesh Hingar

Water Tank

उदयपुर. यूआइटी के पेराफेरी का गांव कानपुर में जब स्व. किरण माहेश्वरी वसुंधरा सरकार में मंत्री थी तब पानी की टंकी को मंजूरी मिली थी लेकिन आज तक वहां टंकी का काम पूरा नहीं कर सके। अभी तक जनता को घर तक नल के जरिए पानी नहीं दे सके। जनप्रतिनिधियों ने तो आरोप लगाया कि है कि कई टंकियों के निर्माण और पाइपलाइन बिछाने के कार्य तय अवधि में पूरी नहीं हो पाए है और विभाग व इंजीनियर सिर्फ कागजों में रिपोर्ट बता देते है।
पूर्व मंत्री किरण के समय में पानी की टंकी की प्रक्रिया व मंजूरी हुई थी, तब से फाइलों से लेकर मौके पर काम चल रहा था लेकिन आज की तारीख में वहां जनता को पानी नहीं मिल सका। ग्रामीणों ने तो वहां चल रहे काम पर भी सवाल उठाए है। उनका कहना है कि वहां चार इंच की पाइप लाइन बिछा रहे है जबकि छह इंच की होनी चाहिए। एक साल पहले ग्राम पंचायत ने फिर ज्ञापन देकर हकीकत बताई तो काम ने रफ्तार पकड़ी और अभी टंकी बन चुकी है लेकिन अभी जलापूर्ति देने में करीब तीन महीना और लगेगा।
बहुत ढिलाई बरत रहे है जिम्मेदार

पानी की समस्या के लिए विस क्षेत्र में जहां पैसा दिया, सरकार से मंजूरी कराई वहां काम में बहुत ढिलाई बरती जा रही है। एकलिंगपुरा, कानपुर, नाई आदि स्थानों पर टंकी का काम समय पर पूरा नहीं किया गया। नाकोड़ा नगर की समस्या लम्बे समय से उठा रहा हूं पर समाधान नहीं निकाला। मय पर काम पूरा नहीं होने के लिए जिम्मेदारों के खिलाफ क्या कार्रवाई की गई और फर्म के खिलाफ क्या पैनेल्टी लगाई यह सबको बताना चाहिए। असल में परेशान जनता हो रही है।
– फूलसिंह मीणा, विधायक उदयपुर ग्रामीण
काम भी समय पर नहीं

जलदाय विभाग ने एक तो काम समय पर पूरा नहीं किया और ऊपर से काम में भी पोलपट्टी है। पाइप लाइन की साइज भी इतनी छोटी ली कि बाद में जनता परेशानी होगी, चार साल पहले ट्यूबेल व पाइप लाइन स्वीकृत हुई लेकिन मौके पर कुछ नहीं है, जनता प्यासी ही है। कब काम शुरू हुआ, कब खत्म होगा किसी तरह की कोई सूचना तक कार्य स्थल पर नहीं लगा रखी है।
– गेहरीलाल डांगी, कांग्रेस नेता

Hindi News / Udaipur / जब स्व. किरण मंत्री थी तब मंजूरी पर अब तक नहीं बना सके टंकी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.