उदयपुर

राजस्थान का ऐसा गांव जहां शिक्षक को रोकने के लिए ग्रामीणों ने किया ये काम, फिर टीचर को क्यों मिली जान से मारने की धमकी

Udaipur Strange Case : उदयपुर के मांडवा थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत खूणा का एक बड़ा ही अजीबोगरीब मामला सामने आया है। टीचर को गांव में रोकने के लिए ग्रामीणों ने खुद सड़क बनाई। इससे सरपंच नाराज हो गया। अपने आका को नाराज देख सरपंच का समर्थक बिफर गया। जानें पूरा मामला।

उदयपुरFeb 25, 2024 / 02:56 pm

Sanjay Kumar Srivastava

Udaipur Village

उदयपुर के मांडवा थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत खूणा का एक अजीब मामला सामने आया है। सरपंच के समर्थक दबंग ने खुद को हिस्ट्रीशीटर बताते हुए एक शिक्षक को धमकी भरा कॉल किया। कहा कि हमारी राजनीति खराब कर रहा है, नौकरी करना भूल जाएगा…। शिक्षक ने मांडवा थाने में मामला दर्ज करवाया है। मामला राजकीय प्राथमिक विद्यालय पीपली खेत के शिक्षक समरथ लाल मीणा से जुड़ा है। गांव में पहुंचने के लिए सड़क नहीं होने से स्थाई रूप से शिक्षक नहीं ठहर रहे थे। गत वर्ष जून में यहां पोस्टेड हुए शिक्षक समरथ लाल को स्कूल में रोकने के लिए ग्रामीणों ने अपने स्तर पर सड़क बना दी। इससे नाराज सरपंच और उसके समर्थक ने शिक्षक को जान से मारने की धमकी दी। शिक्षक ने शुक्रवार को इसकी जानकारी विभागीय अधिकारियों को दी है।



राजजस्थान पंचायतीराज एवं माध्यमिक शिक्षक संघ प्रदेशाध्यक्ष शेर सिंह चौहान ने कहा किसी शिक्षक के साथ इस तरह से दुर्व्यवहार व धमकी देने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। कार्रवाई नहीं की जाती है तो शिक्षक एकजुट होकर आंदोलन करेंगे।

यह भी पढ़ें – पत्नी ने धर्म परिवर्तन किया, पति ने एसपी साहेब से लगाई गुहार



थानाधिकारी, मांडवा प्रवीण राजपुरोहित ने कहा शिक्षक की ओर से शनिवार शाम को ही मामला दर्ज करवाया गया है। इस संबंध में रविवार को जांच की जाएगी। नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें – Good News : उदयपुर से संचालित ट्रेनों में हाथोंहाथ मिल रहे हैं कंफर्म तत्काल व आरएसी टिकट

Hindi News / Udaipur / राजस्थान का ऐसा गांव जहां शिक्षक को रोकने के लिए ग्रामीणों ने किया ये काम, फिर टीचर को क्यों मिली जान से मारने की धमकी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.