आरोपियों में से एक स्वरूपगंज (सिरोही) का हिस्ट्रीशीटर राहुल गुर्जर है। शनिवार तड़के चित्रकूट नगर स्थित होटल रत्नम में पार्टी के दौरान उसने युवती से छेड़छाड़ की तो युवती ने विरोध जताया। बचाव में युवती ने उसे काटा और नोंच दिया। इससे गुस्साए राहुल ने अपने बैग से पिस्टल निकालकर युवती को गोली मार दी।
घटना के बाद राहुल के तीन साथी युवती को घायल अवस्था में एक निजी अस्पताल के बाहर छोड़ भागे। घटना के बाद पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल ने आरोपियों की तलाश के लिए चार टीमें गठित की। जिन्होंने जिस होटल में युवती ठहरी, जहां गई और हॉस्पिटल के साथ ही अन्य स्थानों के करीब 60 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले।
आरोपियों का हुलिया मिलने के बाद उनकी तलाश की। इसी दौरान डीएसटी को सूचना मिली कि आरोपी अहमदाबाद की ओर गए हैं। ऐसे में डीएसटी व सुखेर थाने की टीमों को अहमदाबाद की तरफ रवाना किया गया। हाइवे पर रतनपुर बॉर्डर के पास से पुलिस ने मुख्य आरोपी राहुल गुर्जर, उसके साथी ई क्लास प्रताप नगर निवासी अक्षय खूबचंदानी, मीरा नगर भुवाणा हाल हर्ष नगर मल्लातलाई निवासी ध्रुव सुहालका, आदर्श नगर यूनिवर्सिटी रोड निवासी महिम चौधरी को गिरफ्तार कर लिया।
युवती को ध्रुव ने बुलवाया
मुख्य आरोपी राहुल गुर्जर का सम्पर्क अक्षय खूबचन्दानी से था। जिसने होटल रत्नम में ध्रुव सुहालका तथा महिम चौधरी को बुलाया और शराब पार्टी की। इसी दौरान ध्रुव ने थाईलेंड निवासी युवती को होटल में बुलवाया। जिससे उसके पहले से सम्पर्क थे। उसे लाने के लिए टैक्सी भी ध्रुव ने ही भिजवाई। सभी होटल के कमरे में पार्टी कर रहे थे। इस दौरान राहुल ने युवती से छेड़छाड़ की। होटल में फायरिंग की आवाज सुन स्टाफ तथा अन्य कमरों में ठहरे लोग वहां पहुंच गए।हालत खतरे से बाहर
पुलिस मामले में यह जांच कर रही है कि युवती उदयपुर कब आई तथा किन-किन और लोगों के सम्पर्क में रही। वह भारत में कब से है और क्या काम कर रही है ? उसके साथ वाली युवती के बारे में भी पुलिस जानकारी जुटा रही हैं। दूसरी ओर महाराणा भूपाल चिकित्सालय में युवती का उपचार चल रहा है। अब उसकी हालत खतरे से बाहर है।होटल वीर पैलेस पर होगी कार्रवाई
एसपी गोयल ने बताया कि विदेशी युवतियां माली कॉलोनी स्थित होटल वीर पैलेस में ठहरी हुई थी। होटल में युवतियों का रेकॉर्ड सही ढंग से मेंटेन नहीं किया गया था। होटल में युवती के ठहरने के बाद सी फार्म एक दिन ही ऑनलाइन किया गया। इसके बाद उसके आने-जाने के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली। देर रात को युवती के होटल से निकलने के बारे में संचालक ने अनभिज्ञता जताई। ऐेसे में इस होटल पर कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही चित्रकूट नगर स्थित होटल रत्नम की भी जांच की जा रही है कि होटल की ओर से शराब बेची गई या आरोपी बाहर से लाए हैं।