भारतीय ड्रेगन बोट के चेयरपर्सन दिलीप सिंह चौहान ने बताया कि जूनियर एवं अंडर-23 आयु वर्ग केनो स्प्रिंट वह सीनियर पैरा केनो एशियन चैंपियनशिप के लिए भारतीय टीम का 50 सदस्यीय दल समरकंद, उज्बेकिस्तान के लिए भोपाल से रवाना हुआ। भारतीय टीम में उदयपुर की तनिष्क पटवा (जूनियर अंडर-23 वर्ग) शामिल है। तनिष्क ने नियमित अभ्यास एवं इस खेल का सम्पूर्ण प्रशिक्षण उदयपुर में फतहसागर पर संचालित रिजनल कायाकिंग कैनोइंग प्रशिक्षण केंद्र पर प्रशिक्षक निश्चय सिंह चौहान से लिया है।
यह भी पढ़ें
कैबिनेट मंत्री के बाद अब फंसे ‘सबसे ख़ास’ MLA, बढ़ी Gehlot सरकार की मुसीबतें!
शहर की बेटी को दिया प्रशिक्षण और प्रोत्साहन :भारतीय कयाकिंग एवं केनोइंग संघ के अध्यक्ष प्रशांत कुशवाह ने सभी खिलाड़ियों को खेल किट वितरण कर रवाना किया। आयोजन में उदयपुर ओलिम्पिक संघ के अध्यक्ष सुधीर बक्षी भी भोपाल पहुंचे और तनिष्क से भेंट कर नगद 5000 रुपए की प्रोत्साहन राशि भेंट की। राजस्थान कायाकिंग केनोइंग संघ के सचिव महेश पिम्पलकर ने बताया के चैंपियनशिप की तैयारी के लिए प्रशिक्षण शिविर भोपाल स्थित छोटे तालाब की जल क्रीड़ा केन्द्र पर लगाया गया था।
यह भी पढ़ें