उदयपुर

Moharram : मोहर्रम के लिए उदयपुर पुलिस अधीक्षक ने जारी की गाइडलाइन

Moharram : उदयपुर में आगामी मोहर्रम पर्व के मद्देनजर शुक्रवार को जिला परिषद सभागार में शांति समिति एवं जुलूस आयोजकों की बैठक आयोजित हुई। जिसमें उदयपुर पुलिस अधीक्षक ने मोहर्रम के लिए गाइडलाइन जारी की।

उदयपुरJul 13, 2024 / 02:22 pm

Sanjay Kumar Srivastava

Moharram : मोहर्रम के लिए उदयपुर पुलिस अधीक्षक ने जारी की गाइडलाइन

Moharram : उदयपुर में आगामी मोहर्रम पर्व के मद्देनजर शुक्रवार को जिला परिषद सभागार में शांति समिति एवं जुलूस आयोजकों की बैठक आयोजित हुई। कलक्टर अरविंद कुमार पोसवाल के निर्देशन में जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल की अध्यक्षता में चर्चा हुई। छड़ी मिलन एवं ताजिए के जुलूस के दौरान सामान्य व्यवस्थाओं के संदर्भ में चर्चा हुई तथा शांति समिति सदस्यों, जुलूस के आयोजकों एवं मुस्लिम समाज के प्रतिनिधियों के सुझावों के आधार पर संबंधित विभागों के अधिकारियों को व्यवस्थाओं के लिए निर्देश दिए।

सोशल मीडिया पर अफवाहें फैलाने वाले देश के दुश्मन – SP योगेश गोयल

उदयपुर एसपी योगेश गोयल ने कहा कि सोशल मीडिया पर अनर्गल अफवाहें फैलाने वाले असामाजिक तत्व देश के दुश्मन है। ऐसे लोगों से सभी को सावधान रहने की आवश्यकता है। साथ ही अफवाह फैलाने वालों के बारे में तत्काल पुलिस-प्रशासन को सूचित करें। उन्होंने आह्वान किया कि छड़ी मिलन एवं ताजिए के जुलूस के दौरान वॉलिंटियर्स सक्रिय सहभागिता निभाएं। जुलूस को अनुशासनपूर्वक संपन्न करवाने में समाज के प्रबुद्धजनों एवं वॉलिंटियर्स की महत्वपूर्ण भूमिका है। एसपी गोयल ने जुलूस के मार्ग में आवश्यकतानुसार रोशनी का उचित प्रबंध करने, विभिन्न स्थानों पर सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था करने तथा बैठक के दौरान मिले सुझावों के आधार पर संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
यह भी पढ़ें –

By-Electiony : चौरासी विधानसभा उपचुनाव पर नया अपडेट, मोहनलाल रोत का एलान, BAP नहीं करेगी गठबंधन

शहर के आला अफसर बैठक में हुए शामिल

बैठक में एडीएम सिटी राजीव द्विवेदी, एडिशनल एसपी उमेश ओझा, पुलिस-प्रशासन के आलाधिकारी, शांति समिति के सदस्य एवं मुस्लिम समाज के प्रतिनिधि, जुलूस आयोजक आदि मौजूद रहे। बैठक के बाद एसपी योगेश गोयल, एडीएम सिटी राजीव द्विवेदी तथा एएसपी उमेश ओझा ने पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों के साथ जुलूस मार्ग का निरीक्षण किया। इस दौरान जुलूस आयोजक एवं समाज के प्रबुद्धजनों से चर्चा कर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने विभिन्न व्यवस्थाओं के संबंध में सुझाव प्राप्त किए और संबंधित अधिकारियों-कर्मचारियों को निर्देश दिए। राजस्थान में मोहर्रम की तैयारियां जोर-शोर से हो रही है।
यह भी पढ़ें –

Rajasthan Election : राजस्थान में 86 निकायों में चुनाव प्रक्रिया रोकी गई, कलक्टरों को जारी हुए निर्देश

Hindi News / Udaipur / Moharram : मोहर्रम के लिए उदयपुर पुलिस अधीक्षक ने जारी की गाइडलाइन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.