उदयपुर

उदयपुर में हुई चाकूबाजी में जिंदगी की जंग हारा छात्र, बहन की राखी और दुआ भी न आई काम, जानें पूरा मामला

Udaipur Stabbing Case : उदयपुर में शुक्रवार सुबह सरकारी स्कूल में 10वीं कक्षा के दो छात्रों के बीच हुई चाकूबाजी की घटना में घायल छात्र देवराज की आज रक्षाबंधन के दिन सोमवार को मौत हो गई। मृतक छात्र का एमबी अस्पताल में पोस्टमार्टम करने की तैयारी की जा रही है। उदयपुर कलक्टर-एसपी समेत भारी पुलिस बल मौके पर तैनात है।

उदयपुरAug 19, 2024 / 06:31 pm

Sanjay Kumar Srivastava

Udaipur Stabbing Case

Udaipur Stabbing Case : उदयपुर में चाकूबाजी में घायल छात्र देवराज ने आखिरकार ठीक रक्षाबंधन के दिन दम तोड़ दिया। डाक्टरों की सारी कोशिशें फेल हो गईं। एमबी अस्पताल में भर्ती गंभीर रुप से घायल छात्र देवराज की दोपहर करीब 3 बजे तबीयत बिगड़ गई। जिसके बाद देवराज ने दम तोड़ दिया। उदयपुर कलक्टर-एसपी समेत भारी पुलिस बल मौके पर तैनात है। छात्र के शव को मॉर्च्युरी में रखवाया गया है। देवराज के नाराज परिजनों ने शव लेने से साफ-साफ इनकार कर दिया। मृतक छात्र की मां ने आरोपी के लिए फांसी की सज़ा की मांग की है। अस्पताल में परिजनों से को समझाया जा रहा है। प्रशासन ने एहतियातन आसपास की दुकानें बंद करवा दी है।

बहनों ने बांधी राखी…

लगता था कि छात्र देवराज अपनी बहनों का ही इंतजार कर रहा था। कलेक्टर की स्वीकृति मिलने के बाद दोपहर करीब 2.15 बजे घायल छात्र की सगी बहन सुहानी और चचेरी बहनों ने राखी बांधी। भाई को राखी बांधकर उसके दीर्घायु होने की प्रार्थना की। पर भगवान को कुछ और ही मंजूर था। बताया जा रहा है कि दोपहर करीब 3 बजे तबीयत बिगड़ गई और घायल छात्र की मौत हो गई।
यह भी पढ़ें –

उदयपुर चाकूबाजी : मामूली बात पर बौखला गया था आरोपी छात्र, फिर किया चाकू से वार, किए चौंकाने वाले खुलासे

चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात

उदयपुर में चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात कर दी गई है। बाजार और चौराहों पर पुलिस की तीखी नजर है। शहर में आज रात 10 बजे तक नेट बंद कर दिया गया है। नेटबंदी के समय का और बढ़ाया जा सकता है।

जानें क्या था मामला

मामला शुक्रवार सुबह शुरू हुआ। जब सरकारी स्कूल में 10वीं कक्षा के दो छात्रों के बीच झगड़े के बाद एक ने दूसरे पर चाकू से वार कर दिया। घटना को लेकर शहर में माहौल तनावपूर्ण हो गया। लोगों ने प्रदर्शन कर बाजार बंद करवा दिए। इस दौरान धर्म स्थलों पर पत्थर फेंकने के साथ ही कई जगह तोड़फोड़ की गई। दो जगहों पर वाहनों में आग लगा दी तो चार अन्य जगहों पर वाहनों को नुकसान पहुंचाया गया। पुलिस ने स्थिति पर काबू पाने के लिए पहले लाठियां भांजी फिर लाठीचार्ज भी किया। कलक्टर ने धारा 163 के तहत निषेधाज्ञा लागू कर दी। आरोपी छात्र हिरासत में है, वहीं उसके पिता को गिरफ्तार किया है। घटना से हिंदू संगठन आक्रोशित हो उठा है।
यह भी पढ़ें –

Udaipur News: उदयपुर चाकूबाजी में घायल छात्र की हालत को लेकर नया अपडेट, बार-बार बेसुध हो रही मां

16 अगस्त को यों चला घटनाक्रम…

सुबह 10.30 बजे स्कूल के पास घटना हुई।
11.30 बजे अस्पताल में भीड़ जमा।
दोपहर 01.00 बजे भीड़ आक्रोशित होने लगी।
अपराह्न 03.30 बजे बाजार बंद करवा दिए गए।
शाम 04.30 बजेपुलिस ने भीड़ को खदेड़ा।
05.00 बजे पुलिस प्रशासन ने की समझाइश।
06.00 बजे निषेधाज्ञा लागू।

Hindi News / Udaipur / उदयपुर में हुई चाकूबाजी में जिंदगी की जंग हारा छात्र, बहन की राखी और दुआ भी न आई काम, जानें पूरा मामला

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.