एसपी के आदेश के बाद शनिवार को जिला स्पेशल टीम (डीएसटी) के प्रभारी सहित अन्य पुलिस कर्मियों ने पुलिस लाइन में आमद दर्ज करवाई। पूरी टीम को अचानक लाइन हाजिर करने से कई तरह की बातें सामने आने लगी है। इसमें शिकायत पर टीम को हटाने की बात प्रमुख रही। हालांकि 10 से अधिक पुलिस कर्मियों की इस टीम में अधिकतर कर्मचारी ऐसे थे, जो पांच साल से अधिक समय तक टीम में ही काम कर रहे थे। इसे लेकर पूर्व में हुई बैठकों में एसपी ने टीम को बदलने को कहा था।
यह भी पढ़ें
राजस्थान में वन विभाग का बड़ा एक्शन, जंगली सुअर का मांस पकाते 4 गिरफ्तार; खाल सहित कच्चा मांस जब्त
इनका कहना है
जिला स्पेशल टीम को पुनर्गठित करने के लिए लाइन हाजिर किया गया है। इससे नए कर्मचारियों को काम करने का मौका मिलेगा और इस टीम में शामिल पुलिस कर्मियों को नए स्थान पर प्रतिभा दिखाने का अवसर प्राप्त होगा। इससे कार्यकुशलता में वृद्धि होगी।-योगेश गोयल, पुलिस अधीक्षक, उदयपुर