उदयपुर

उदयपुर के इस झूलेलाल मंदिर में भावुकता के साथ जुटी श्रद्धा

udaipur sindhi samaj चालीहा उत्सव का हुआ समापन

उदयपुरAug 26, 2019 / 01:44 am

Sushil Kumar Singh

उदयपुर के इस झूलेलाल मंदिर में भावुकता के साथ जुटी श्रद्धा

उदयपुर. udaipur sindhi samaj सिंधुधाम जवाहर नगर स्थित झूलेलाल मंदिर में जहिंखे लालण कयो मालामाल, उहो अची हिते नचे के साथ झूलेलाल का चालीहा समापन उत्सव उत्साह के साथ मनाया गया। पूज्य सिन्धी पंचायत जवाहर नगर, जवाहर नगर युवा सेवा समिति, मन्दिर मण्डली व जवाहर नगर युवतीज़ के संयुक्त तत्वाधान में बड़े धूमधाम से हुए इस आयोजन में समाज की श्रद्धा देखते ही बन रही थी। कई श्रद्धालुओं की ओर से 40 दिन की कठोर तपस्या व साधना के बाद आयोजन में हिस्सेदारी निभाई। झूलेलाल मण्डल की महिलाओं की ओर से सुबह के समय झूलेलाल के प्रतिरूप बहराणा साहब का आटे व सूखे मेवे से निर्माण किया गया। संरक्षक जयपाल साधवानी व पूर्व युवा अध्यक्ष मोहन इसरानी द्वारा सपत्नीक बहराणे साहब की पूजा की गई। आरती व पल्लव के साथ मन्दिर मण्डली की महिलाओं की ओर से ”लाल मुहिंजी पत रखजांए भला झूलेलालण, सिंधणीअ जा, सेवण जा, सखी जा बाज कलंदर, दमादम मस्त कलंदर” ”मुहिजी बेड़ी त लाल पार कंदो” ”जोत जगाओ मुहिंजे लाल जी, अमर उडेरो तो अचे” ”मुहिंजी बेड़ी अथई वीच सीर ते, पलव पाईयां थी मां जींद पीर ते, बासियूं बासा थी मां जींद पीर ते” ”जेको चंवदो झूलेलाल तंहिजा थींदा बेड़ा पार” ”जहिंखे झूलण सां आहे प्यार, उहो हथ मथे करे” मेलो मेलो आहे मुहिंजे लालण जो” जैसे भजनों व कीर्तन के आयोजन हुए। श्रद्धामय माहौल में भक्तजन जमकर नाचे। अध्यक्ष भगवान छाबड़ा, जयपाल साधवानी, सुरेश चावला, युवा अध्यक्ष कमल कोटाई, मोहन इसरानी, सचानन्द कटारिया, चन्द्रप्रकाश मंगवानी, मोहिनी साधवानी, जवाहर नगर युवतीज़ संगठन की अध्यक्ष तरूणा छतवानी, सेजल वाधवानी, पूनम पाहुजा अपनी पूरी टीम के साथ, मण्डली की लीलादेवी कालरा, मोहिनी देवी रामनानी, रमा डेम्बला आदि पंचायत, युवा समिति के पदाधिकारी व बड़ी संख्यां में महिलाएं व श्रद्धालुगण शामिल हुए।
प्रसादी व विसर्जन
युवतीज़ संगठन की ओर से परसाद वितरण के साथ सुबह का कार्यक्रम समाप्त हुआ। udaipur sindhi samaj शाम में ही महाआरती के बाद बहराणे साहब का दूध तलाइ में झूलेलाल मण्डली की महिलाओं की ओर से मधु पाहूजा के नेतृत्व में आरती पल्लव, भगवान झूलेलाल के पंजड़ो व आयोलाल झूलेलाल के नारों व मौज मस्ती के साथ विसर्जन किया गया। udaipur sindhi samaj

Hindi News / Udaipur / उदयपुर के इस झूलेलाल मंदिर में भावुकता के साथ जुटी श्रद्धा

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.