READ MORE : उदयपुर में अब अतिक्रमण की शिकायत करनी है तो देना होगा आईडी प्रूफ, शिकायत करने वाले की पहचान रखी जाएगी गोपनीय कोटा होकर जाने वाली ट्रेनों के रूट में बदलाव
उदयपुर . रेलवे प्रशासन की ओर से कोटा यार्ड रि-मॉडलिंग कार्य के तहत नॉन इंटर लॉकिंग कार्य के लिए 29 अप्रेल से 11 मई तक ब्लॉक लिया जा रहा है जिससे उदयपुर से जाने वाली कुछ टे्रनों का रूट बदलेगा। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी तरुण जैन ने बताया कि 8 से 10 मई तक उदयपुर-निजामुददीन-उदयपुर आने और जाने वाली टे्रनों का आवागमन से कोटा के बजाय गुरला लाइन से होगा। इसी प्रकार शालीमार-उदयपुर 29 अप्रेल और 6 मई को आने वाली ट्रेन कोटा छोडकऱ सागरिया मार्ग से आएगी। 4 मई को उदयपुर से शालीमार जाने वाली ट्रेन कोटा छोडकऱ सागरिया मार्ग से जाएगी।
उदयपुर . रेलवे प्रशासन की ओर से कोटा यार्ड रि-मॉडलिंग कार्य के तहत नॉन इंटर लॉकिंग कार्य के लिए 29 अप्रेल से 11 मई तक ब्लॉक लिया जा रहा है जिससे उदयपुर से जाने वाली कुछ टे्रनों का रूट बदलेगा। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी तरुण जैन ने बताया कि 8 से 10 मई तक उदयपुर-निजामुददीन-उदयपुर आने और जाने वाली टे्रनों का आवागमन से कोटा के बजाय गुरला लाइन से होगा। इसी प्रकार शालीमार-उदयपुर 29 अप्रेल और 6 मई को आने वाली ट्रेन कोटा छोडकऱ सागरिया मार्ग से आएगी। 4 मई को उदयपुर से शालीमार जाने वाली ट्रेन कोटा छोडकऱ सागरिया मार्ग से जाएगी।