उदयपुर

लोक निर्माण विभाग या भ्रष्टाचार का अड्डा: ऐसा कैसा किया निर्माण की 10 माह भी नहीं झेल सका डामर

udaipur pwd घटिया निर्माण सामग्री उपयोग लेने का आरोप

उदयपुरSep 24, 2019 / 01:29 am

Sushil Kumar Singh

लोक निर्माण विभाग या भ्रष्टाचार का अड्डा: ऐसा कैसा किया निर्माण की 10 माह भी नहीं झेल सका डामर

उदयपुर/ भींडर. udaipur pwd पंचायत समिति क्षेत्र की ग्राम पंचायत बडग़ांव में मुख्यमंत्री योजना के तहत निर्मित 65 लाख लागत की सड़क का डामर 10 माह भी यातायात का दबाव नहीं झेल सका। बिखरे डामर से क्षेत्रीय लोगों की समस्याएं बढऩे लगी है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि सड़क निर्माण में घटिया सामग्री का उपयोग हुआ है। बडग़ांव से गणेशपुरा जोडऩे वाली सड़क का करीब 10माह पूर्व ही निर्माण हुआ हुआ था, लेकिन निर्माण खामियों के बीच सड़क मानसूनी दबाव नहीं झेल सकी। बता दें कि ६ अगस्त 2018 को जनता सेना सुप्रीमो रणधीरसिंह भींडर ने इस सड़क का उद्घाटन किया था। इधर, समस्या से ग्रस्त लोगों ने विभागीय जिम्मेदारों से सड़क सुधार की मांग की है। लोगों ने मामले को लेकर उच्च स्तरीय जांच बिठाने के लिए भी प्रशासनिक अधिकारियों से गुहार लगाई है।
रोका जाएगा भुगतान
सड़क टूटी है तो निर्माण एजेंसी का भुगतान रोका जाएगा। एजेंसी से ही सड़क दुरस्त कराई जाएगी। udaipur pwd
गौतम नलवाया, सहायक अभियंता, पीडब्लूडी विभाग भींडर

Hindi News / Udaipur / लोक निर्माण विभाग या भ्रष्टाचार का अड्डा: ऐसा कैसा किया निर्माण की 10 माह भी नहीं झेल सका डामर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.