2. वांछित कार्य : सस्टेनेबिलिटी, गीले कचरे का मौके पर निपटान, सीएंडडी स्टोरेज, सेग्रीगेशन, प्रोसेसिंग, सीएंडडी यूज, डंप साइट रिमिडिएशन
– उदयपुर यहां पिछड़ा : सीएनडी वेस्ट में सेग्रीगेशन नहीं हो रहा है और न हीं प्रोसेसिंग हो रहा।
– उदयपुर यहां पिछड़ा : सीएनडी वेस्ट में सेग्रीगेशन नहीं हो रहा है और न हीं प्रोसेसिंग हो रहा।
3. आवश्यक कार्य : बल्क वेस्ट जनरेटर, जुर्माना, कचरा प्रबंधन, प्लास्टिक प्रतिबंंध आदि
– उदयपुर यहां पिछड़ा : बताते है कि उदयपुर में वार्ड वाइज जुर्माना राशि नहीं वसूली जाती इसलिए शून्य मिला। निगम का तर्क है कि यहां तो जुर्माना निगम के स्तर पर कटता है, वार्ड वाइज चिन्ह्ति नहीं करते।
इनका कहना है…
थ्री स्टार के लिए हमने आवेदन किया लेकिन वह हमे नहीं मिला अफसोस है। इसकी पूरी समीक्षा करेंगे। जो कमियां रही होगी उनको ठीक करेंगे। प्रयास रहेगा कि हम सभी श्रेणियों में अच्छा काम करेंगे।
– अंकित कुमार सिंह, आयुक्त नगर निगम
– उदयपुर यहां पिछड़ा : बताते है कि उदयपुर में वार्ड वाइज जुर्माना राशि नहीं वसूली जाती इसलिए शून्य मिला। निगम का तर्क है कि यहां तो जुर्माना निगम के स्तर पर कटता है, वार्ड वाइज चिन्ह्ति नहीं करते।
इनका कहना है…
थ्री स्टार के लिए हमने आवेदन किया लेकिन वह हमे नहीं मिला अफसोस है। इसकी पूरी समीक्षा करेंगे। जो कमियां रही होगी उनको ठीक करेंगे। प्रयास रहेगा कि हम सभी श्रेणियों में अच्छा काम करेंगे।
– अंकित कुमार सिंह, आयुक्त नगर निगम