6 आरोपी गिरफ्तार
थानाधिकारी भवानी सिंह राजावत ने बताया कि टीम ने कार्रवाई करते हुए गोविन्द मीणा, मनीष मीणा उर्फ मनीषा, नारायण मीणा, मनीष मीणा उर्फ मन्नू, नारायण सागवाडा तथा शान्ति लाल को गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल, महिला के कपड़े, 4 धारदार छुर्री, रस्सा, लट्ठ, मिर्ची पाउडर, हाईवे पर वाहन चालकों से लूटे गए 6 मोबाइल सहित अन्य सामग्री बरामद की। आरोपियों ने हाईवे पर लूट की 12 वारदातों को अंजाम देना कबूल किया। कार्रवाई के दौरान आरोपी गोविन्द मीणा द्वारा मौके से भागने के प्रयास के दौरान बरसाती नाले में गिरने से पैर में चोट आई है।आरोपियों के खिलाफ पूर्व में भी प्रकरण दर्ज
आरोपी गोविन्द मीणा के विरुद्ध अपहरण व बलात्कार का एक प्रकरण दर्ज है। आरोपी मनीष उर्फ मनीषा के विरुद्ध पूर्व में हाईवे पर महिला के कपड़े पहन कर वाहन चालकों के साथ लूटपाट करने का एक प्रकरण दर्ज है। नारायण के विरुद्ध पूर्व में हाईवे पर महिला के कपड़े पहन कर वाहन चालकों के साथ लूटपाट करने का एक प्रकरण दर्ज है।ऐसे देते थे वारदात को अंजाम
आरोपियों ने बताया कि वे लोग एक गैंग के रूप में काम करते हैं व गैंग का एक सदस्य महिला के कपड़े पहन कर हाईवे के किनारे खड़ा रहता है, दूसरा सदस्य हाईवे पर आने वाले वाहन चालकों की तरफ टॉर्च से रोशनी डालकर उन्हें रुकवाता। चालक द्वारा वाहन रोकने पर उसे हाईवे किनारे झाड़ियों की तरफ बुलाया जाता है। वहां पहले से मौजूद गैंग के बाकी सदस्य वाहन चालक के साथ हथियारों से मारपीट कर उससे रुपए, जेवर, पर्स, मोबाइल आदि लूट कर पहाड़ों की तरफ भाग जाते।ऐसे पकड़े गए आरोपी
उदयपुर पुलिस टीम को गुरुवार को सूचना मिली कि हाईवे पर लूटपाट करने वाली गैंग के कुछ लड़के खरपीणा में एक स्थान पर लूटपाट का षड्यंत्र रच रहे हैं। सूचना पर पुलिस टीम खरपीणा पहुंची। रैकी की तो पता चला कि ये युवक हाईवे के किनारे झाड़ियों में बैठकर लूट की योजना बना रहे थे। टीम ने घेरा डालकर सभी को पकड़ा। पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम डागल फला खारा निवासी नारायण खराडी, मनीष उर्फ मनीषा खराडी, गोरेला हाल खरपीणा निवासी मनीष गमेती, गणगौर फला निवासी शान्तिलाल खराडी, कानुवाड़ा फला बिलखाइदरा निवासी गोविन्द कलासुआ और काकण सागवाड़ा निवासी नारायण पटेला बताया।