गुलाबबाग में भरा पानी खाली कराया
उदयपुर. शहर के विभिन्न उद्यानों का नगर निगम के दल ने बुधवार को निरीक्षण किया। उप महापौर पारस सिंघवी व उद्यान समिति अध्यक्ष महेश त्रिवेदी गुलाबबाग पहुंचे। वहां अंदर एक उद्यान में पिछले दिनों हुई बारिश का पानी भरा मिला, जिसे खाली कराया गया।
उदयपुर. शहर के विभिन्न उद्यानों का नगर निगम के दल ने बुधवार को निरीक्षण किया। उप महापौर पारस सिंघवी व उद्यान समिति अध्यक्ष महेश त्रिवेदी गुलाबबाग पहुंचे। वहां अंदर एक उद्यान में पिछले दिनों हुई बारिश का पानी भरा मिला, जिसे खाली कराया गया।
उप महापौर बोले 50 जगह गया, ज्यादातर पर नाले ब्लॉक मिले सरकारी जमीनों पर अतिक्रमण की शिकायतें सुनना तो आम है लेकिन नालों पर भी अतिक्रमण होगा यह सुनने में अजीब लगेगा लेकिन ऐसा शहर में कई जगह हुआ है। इसकी पोल पिछले दिनों हुई दो घंटे की बारिश के बाद भरे पानी से खुली। वैसे नगर निगम ऐसे स्थान चिन्ह्ति कर रहा है जहां पर नालों पर लोगों ने अतिक्रमण कर लिए है। नालों को बंद कर देने या उस पर निर्माण कर देने से उस क्षेत्र से गुजरने वाला पानी वहीं ठहर जाता है।