रथयात्रा के दौरान मार्ग में जगह-जगह भक्तों द्वारा प्रभु की आरती, पुष्प वर्षा कर स्वागत किया जाएगा। रथयात्रा में शामिल श्रद्धालुओं के लिए कई संगठन स्टाल लगाकर विभिन्न प्रकार के व्यंजन और पेय पदार्थ वितरित करेंगे। इसकी तैयारियां जोरों पर चल रही है।जगदीश चौक स्थित कार्यालय में प्रतिदिन 1000 पताकाओं को भक्तों को वितरित किया जा रहा है। इन पताकाओं को कैलाश जीनगर, गजेंद्र पुजारी, हेमेंद्र पुजारी, विकास पुजारी, साहिल पुजारी के नेतृत्व में तैयार किया करके वितरित किया जा रहा है।
10 हजार श्रद्धालुओं की होगी महाप्रसादी नगर भ्रमण कर प्रभु का रथ जब पुनः जगदीश चौक पहुंचेगा तो वहां रथयात्रा में शामिल भक्तों के लिए प्रसादी होगी। जगदीश अन्न क्षेत्र मानव सेवा समिति एवं भोले ग्रुप की ओर से 10000 भक्तों के लिए प्रसादी की तैयारियां की जा रही है। इस कार्य में राजेश तंबोली, दिग्विजय श्रीमाली, आनंद तंबोली, दिलीप तंबोली, भेरूलाल सेठ, संदीप नागर, लोकेश वैष्णव, धर्मेंद्र सिंह राठौड़ आदि जुटे हुए हैं। आज उतरेगा रथठाकुरजी का रजत रथ 15 जून को संध्या आरती के बाद रथ समिति के अध्यक्ष राजेंद्र श्रीमाली, घनश्याम चावला, अंबालाल लोहार एवं सैकड़ों कार्यकर्ताओं द्वारा मंदिर से जगदीश चौक में उतारा जाएगा।
——– प्रशासन की बैठक 17 को आगामी 20 जून को प्रस्तावित भगवान जगन्नाथ स्वामी की रथयात्रा की तैयारियों को लेकर प्रशासन की बैठक 17 जून को होगी। शाम 4.30 बजे जिला परिषद सभागार में होने वाली इस बैठक में आवश्यक प्रबंधन यातायात व कानून व्यवस्था सुनिश्चित करने के संबंध निर्णय लिए जाएंगे। यह जानकारी अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट प्रभा गौतम ने दी।