———-
45 से अधिक नर्सरियों में तैयार हुए पौधे उपवन संरक्षक उत्तर के अधीन 24 नर्सरियां है। इनमें से 17 स्थाई और 7
वहीं दक्षिण के अधीन 18 नर्सरियां है। वन्यजीव के अधीन 3 नर्सरियां है। इनमें पौधे तैयार किए जा रहे हैं।
45 से अधिक नर्सरियों में तैयार हुए पौधे उपवन संरक्षक उत्तर के अधीन 24 नर्सरियां है। इनमें से 17 स्थाई और 7
वहीं दक्षिण के अधीन 18 नर्सरियां है। वन्यजीव के अधीन 3 नर्सरियां है। इनमें पौधे तैयार किए जा रहे हैं।
ऐसे होगा पौधरोपण
योजना के तहत 60 प्रतिशत पौधे वन और काश्तकारी क्षेत्रों में लगाए जाएंगे। 20 प्रतिशत पौधे नगर पालिका, नगर निगम और नगर परिषद के साथ ही शहरी राजकीय भूमि पर लगाए जाएंगे। 20 प्रतिशत पौधे ग्रामीण क्षेत्रों और ग्रामीण राजकीय भूमि पर लगाए जाएंगे।- मुकेश सैनी, उपवन संरक्षक दक्षिण।
———
योजना के तहत 60 प्रतिशत पौधे वन और काश्तकारी क्षेत्रों में लगाए जाएंगे। 20 प्रतिशत पौधे नगर पालिका, नगर निगम और नगर परिषद के साथ ही शहरी राजकीय भूमि पर लगाए जाएंगे। 20 प्रतिशत पौधे ग्रामीण क्षेत्रों और ग्रामीण राजकीय भूमि पर लगाए जाएंगे।- मुकेश सैनी, उपवन संरक्षक दक्षिण।
———
दिसंबर से मार्च तक खोदे जाते हैं गड्ढ़े
दिसंबर से मार्च तक अधिकतर गड्ढ़े खोद दिए गए थे। इससे तीनों दीमक, बैक्टीरिया, फफुंद आदि खत्म हो जाते हैं। आने वाले समय में जब पौधे लगाए जाएंगे तो वे जल्द पनपेंगे।
दिसंबर से मार्च तक अधिकतर गड्ढ़े खोद दिए गए थे। इससे तीनों दीमक, बैक्टीरिया, फफुंद आदि खत्म हो जाते हैं। आने वाले समय में जब पौधे लगाए जाएंगे तो वे जल्द पनपेंगे।
– नरपतसिंह राठौड़, सहायक उपवन संरक्षक, उत्तर।