उदयपुर

शिविरार्थी कर रहे इष्टोपदेश ग्रंथ का स्वाध्याय

– सम्यक ज्ञान शिक्षण शिविर में 37 बच्चे और 50 श्रावक-श्राविकाएं ले रहे भाग

उदयपुरJun 08, 2023 / 10:54 pm

Dhirendra Joshi

शिविरार्थी कर रहे इष्टोपदेश ग्रंथ का स्वाध्याय

उदयपुर. सेक्टर-4 स्थित श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर में चल रहे सम्यक ज्ञान शिविर में 37 बच्चों को बाल बोध और 50 श्रावक-श्राविकाओं को आचार्य द्वारा रचित इष्टोपदेश ग्रंथ का स्वाध्याय करवाया जा रहा है। यह शिविर 11 जून तक चलेगा।प्रवक्ता मुकेश पांड्या ने बताया कि श्रमण संस्कृति संस्थान, सांगानेर द्वारा चल रहे सम्यक ज्ञान शिक्षण शिविर में पं. यश जैन शास्त्री, पं. विपुल जैन शास्त्री एवं पं. प्रसून जैन शास्त्री जैन धर्म की शिक्षा एवं संस्कार दे रहे हैं।
शिविर संयोजक लाल चंद पाटनी ने बताया कि ज्ञान वर्धन के लिए प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में विजेताओं को आकर्षक पुरस्कार भी दिए जा रहे हैं।शिविर में कल्पना भुलावत, सुलोचना टूटारा, रोशन लाल लालावत, प्रकाश बोहरा, पारस कुणावत, ऋषभ रत्नावत, पारस भुलावत, हरीश नावडिया, अजीत कोडिया ने सहयोग किया।
पं. यश जैन शास्त्री ने कहा कि बुरा करने वाले पर क्रोध करके अपने मन को विलीन न करें। क्यों कि दूसरे ने जो किया उसका फल उसे अपने आप मिलेगा। जो दूसरों के लिए गड्ढा खोदता है वह एक दिन स्वयं गड्ढ़े में गिर जाता हैं।

Hindi News / Udaipur / शिविरार्थी कर रहे इष्टोपदेश ग्रंथ का स्वाध्याय

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.