शिविर संयोजक लाल चंद पाटनी ने बताया कि ज्ञान वर्धन के लिए प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में विजेताओं को आकर्षक पुरस्कार भी दिए जा रहे हैं।शिविर में कल्पना भुलावत, सुलोचना टूटारा, रोशन लाल लालावत, प्रकाश बोहरा, पारस कुणावत, ऋषभ रत्नावत, पारस भुलावत, हरीश नावडिया, अजीत कोडिया ने सहयोग किया।
पं. यश जैन शास्त्री ने कहा कि बुरा करने वाले पर क्रोध करके अपने मन को विलीन न करें। क्यों कि दूसरे ने जो किया उसका फल उसे अपने आप मिलेगा। जो दूसरों के लिए गड्ढा खोदता है वह एक दिन स्वयं गड्ढ़े में गिर जाता हैं।