भीम की 12 पंचायतों की जिला मुख्यालय से घटेगी दूरी
उधर, ब्यावर नया जिला बनने से राजसमंद जिले की भीम ब्लॉक की 12 ग्राम पंचायतों के करीब 100 गांव जुड़ जाएंगे। वर्तमान में इनमें से कई गांव 100 से 150 किलोमीटर तक जिला मुख्यालय से दूर हैं। गत वर्ष नवम्बर में भीम ब्लॉक के 36 राजस्व गांवों को ब्यावर में शामिल करने की प्रक्रिया शुरू हुई थी। इनमें बोरवा, शेखावास, लगेतखेड़ा, डूंगरखेड़ा, बार, सारोठ, बलियावास, पंचायतों के ये 36 राजस्व गांव शामिल हैं। वर्तमान में अजमेर जिले की जवाजा पंचायत समिति के नजदीक हैं।
उधर, ब्यावर नया जिला बनने से राजसमंद जिले की भीम ब्लॉक की 12 ग्राम पंचायतों के करीब 100 गांव जुड़ जाएंगे। वर्तमान में इनमें से कई गांव 100 से 150 किलोमीटर तक जिला मुख्यालय से दूर हैं। गत वर्ष नवम्बर में भीम ब्लॉक के 36 राजस्व गांवों को ब्यावर में शामिल करने की प्रक्रिया शुरू हुई थी। इनमें बोरवा, शेखावास, लगेतखेड़ा, डूंगरखेड़ा, बार, सारोठ, बलियावास, पंचायतों के ये 36 राजस्व गांव शामिल हैं। वर्तमान में अजमेर जिले की जवाजा पंचायत समिति के नजदीक हैं।