उदयपुर

आग लगे या अतिक्रमण हो अधिकारी तो छोड़ों गाडिय़ां हांकने वाले चालक भी नहीं

आग लगे या अतिक्रमण हो अधिकारी तो छोड़ों गाडिय़ां हांकने वाले चालक भी नहीं

उदयपुरAug 07, 2021 / 07:04 pm

Mohammed illiyas

आग लगे या अतिक्रमण हो अधिकारी तो छोड़ों गाडिय़ां हांकने वाले चालक भी नहीं

मोहम्मद इलियास/उदयपुर
शहर में कई आगजनी में हो जाए तो बुझाने वाले कर्मियों का अकाल है, निर्माण कार्य या अतिक्रमण हो तो तकनीकी दक्षता वाले अधिकारियों का टोटा है। निगम के वाहनों को हांकना हो तो चालक ही नहीं है, छोटे मोटे कार्य कराने के लिए भी वेलदार भी भाड़े के लाने पड़ते है। ले दे कर भीड़ अगर भरी पड़ी है तो सिर्फ सफाईकर्मियों की। इसके बाद भी गली-मोहल्लों की सडक़ें चकाचक नहीं है।
ये है शहर के निगम निगम के अधिकारी,कार्मिकों को लेखा जोखा। निगम में स्वीकृत 3018 पदों से 820 पद खाली पड़े है। स्वीकृत पदों से सर्वाधिक 2142 पद सफाईकर्मियों के है जिनमें महज 339 पद ही खाली है बाकि 1803 पर ये कार्य कर रहे है। दूसरे महत्वपूर्ण पदों से जेइएन से लेकर फायरमैन, चालक, कनिष्ठ सहायक सहित अलग-अलग विभागों में 481 पद खाली पड़े है। इन पदों पर जरुरत के मुताबिक ठेके के कार्मिकों को लगा रखे है तो कुछ को रिटायमेंट के बाद संविदा पर वापस लेकर काम की पूर्ति कर रहे है।

चालक डबल ड्यूटी दे है तो जेइएन कहां दौड़ें
शहर अतिक्रमण व निर्माण कार्यो की देखरेख के लिए कुल 22 जेइएन के पद स्वीकृत है लेकिन उनमें से 16 पद खाली है। महज 6 जेइएन में एक लम्बी छुट्टी पर है। 5 के भरोसे पूरा शहर चल रहा है। कई आग लग जाए तो बुझाने का काम फायरमैन की बजाए होमगार्ड के भरोसे चल रहा है। फायरमैन के 72 स्वीकृत पदों में से 56 पर कोई नहीं है। बचे हुए 16 में से आधे से ज्यादा अब सेवानिवृत्ति की अवधि में है जिनसे भाग दौड़ नहीं करवाई जा सकती। लिखा पढ़ी के कामों मेंं कनिष्ठ सहायकों के 33 पद खाली पड़े है महज 14 से काम चलाया जा रहा है। निगम में चालक की बात करे तो वहां पर गाडिय़ां की संख्या तो काफी है लेकिन चलाने वाले मुठ्ठी भर है। 98 चालकों के स्वीकृत पदों में महज 27 जने गाडिय़ां चला है इनमें फायर विभाग में तो चालक डबल ड्यूटियां दे रहे है।

ये सभी पद खाली
वित्तीय सलाहकार, उपाधीक्षक, लेखाधिकारी, पशु चिकित्सक,जेसीबी ऑपरेटर, मुख्य अग्रिशमन अधिकारी, विधि अधिकारी, उपविधि परामर्शी, विधी सहायक, वरिष्ठ पर्यावरण अधिकारी, ओटोकेड ऑपरेटर, विशिष्ठ सहायक, सहायक जनसम्पर्क अधिकारी, उद्यान अधीक्षक, उद्यान निरीक्षक, विद्युत निरीक्षक, मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक,गेराज अधीक्षक, प्रोगामर, डाटा एंट्री ऑपरेटर, कार्यालय सहायक, स्टेनोग्राफर, आउटडोर कलेक्शन जमादार, संगणक, वृत निरीक्षक व गार्ड काइन हाउस के एक-एक पद खाली है।

दो या उससे अधिक पद पर नहीं कार्मिक
स्वास्थ्य अधिकारी,अधिशासी अभियंता, सहायक अभियंता, लेखाकार, सहायक नगर नियोजक, राजस्व निरीक्षक, कनिष्ठ अभियंता सिविल, कनिष्ठ अभियंता विद्युत,स्वास्थ्य निरीक्षक, कम्प्यूटर ऑपरेटर, कांस्टेबल, टिण्डल, फायरमैन, अधीक्षक, वरिष्ठ सहायक ,कनिष्ठ सहायक, गोताखोर,कनिष्ठ लेखाकार, चालक गेराज, सहायक विद्युत निरीक्षक, चालक फायर, बेलदार, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी, चौकीदार, पुस्तकालय बॉय, माली,चौधरी उद्यान, वायरमैन, हेल्पर विद्युत, स्वास्थ्य जमादार, भिश्ती, सफाईकार्मिक, क्लिीनर, फीटर गेराज,कारीगर, मेट, मुंशी, फीटर वर्क, हेल्पर उद्यान, वेल्डर गेराज, नगर नियोजन सहायक पद बहुत कम लोग काम कर रहे है।

नगर निगम में स्वीकृत पद काफी खाली पड़े है। इसको लेकर राज्य सरकार को लिखा है। फिलहाल संविदा कार्मिकों से काम चला रहे है।
हिम्मतसिंह बारहठ, आयुक्त नगर निगम

नगर निगम में पदों को भरने के लिए राज्य सरकार को बार-बार पत्र लिख चुके है। पदो के खाली होने से काफी दिक्कत आ रही है, अन्य कार्मिकोंं को इधर-उधर लगा रखा है।
गोविंद सिंह टांक महापौर, व पारस सिंघवी उपमहापौर

कुल पद- 3018
लगे काॢमक- 2198
खाली-820
सफाईकर्मियों के 2142 पद
महज खाली-339

Hindi News / Udaipur / आग लगे या अतिक्रमण हो अधिकारी तो छोड़ों गाडिय़ां हांकने वाले चालक भी नहीं

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.