उदयपुर

देर आए पर दुरस्त…

देर आए पर दुरस्त…

उदयपुरJul 30, 2021 / 11:30 pm

Mohammed illiyas

देर आए पर दुरस्त…

मोहम्मद इलियास/उदयपुर
पत्रिका व्यू…
शाबाश महापौर! आपने निर्माण कार्याे में अनियमितताओं पर अधिकारियों पर तो कार्रवाई कर दी लेकिन अब आपके सामने अच्छे व सक्षम अधिकारियों को ढूंढकऱ लाने व उनको सही जगह लगाने की बहुत बड़ी चुनौती होगी। आपने इस काम में देरी की लेकिन फिर भी कोई बात नहीं, देर आए पर दुरस्त आए। शहर में चल रहे समस्त निर्माण कार्याे में गुणवत्ता व समयबद्धता का समस्त जिम्मा सक्षम अधिकारी का होता है लेकिन आपने स्वयं जनता की पीड़ा को जानकार अधिकारियों की कारगुजारी व शिथिलता को पकड़ा। उन पर जिस तरह से गाज गिराई यह कार्रवाई इन अधिकारियों को नहीं बल्कि निगम के काम करने वाले समस्त अधिकारियों व कर्मचारियों के लिए बहुत बड़ा सबक होगी। निश्चित रूप से अब निगम में जनता व पार्षदों की सुनवाई होगी और हर काम समय पर होगा। अधिकारियों का सिर पर हाथ नहीं होने पर ठेकेदार भी अब निर्माण कार्यो में गुणवत्ता से समझौता भी कम कर पाएंगें। निगम में महापौर की इस कार्रवाई से अब प्रशासन में बैठे आला अधिकारियों को भी आइना दिखाने की जरुरत है। उन्हें झील में अतिक्रमण व लोगों के पीने के पानी से वास्ता नहीं है। प्रशासनिक व सरकारी अधिकारियों को चाहिए कि वे शहर में जहां भी निर्माण कार्य, अतिक्रमण हो रहा है उस पर विशेष नजर रखे। हाथोंहाथ कार्रवाई करे। वार्ड वाइज अधीनस्थों की ड्यूटी तय करे। निर्माण कार्यो की गुणवत्ता व अतिक्रमण पर किसी तरह का समझौता होता है तो सबसे पहले जिम्मेदार अधिकारी पर ही कार्रवाई करे। निश्चित रूप से ऐसे बेपरवाह अधिकारियों पर निश्चित रूप से गाज गिरेंगी तभी शहर व झीलों को स्वच्छ, सुन्दर बना पाएंगें।

Hindi News / Udaipur / देर आए पर दुरस्त…

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.