उदयपुर

Udaipur Murder Case : राज्यसभा सांसद किरोड़ी कन्हैया के परिजनों को देंगे एक महीने का वेतन

Udaipur Murder Case : उदयपुर आए तब घर गए थे

उदयपुरJul 04, 2022 / 12:26 am

Mukesh Hingar

kirodi lal meena

Udaipur Murder Case : राज्यसभा सांसद डा. किरोड़ीलाल मीणा पिछले दिनों उदयपुर आए तब उन्होंने घोषणा करते हुए कहा कि कन्हैयालाल की हत्याकांड की घटना की जितनी निंदा की जाए कम है। उन्होंने एक महीने के वेतन देने की घोषणा भी की।
वे मृतक कन्हैयालाल के निवास के घर गए जहां पर परिजनो को ढाँढस बंधाया। परिजनों से पूरा घटना क्रम सुना। मीणा ने परिवार को अपना एक महीने का मूल वेतन देने की घोषणा की।
मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि यह सरकार और पुलिस का फेलियर है। जब पीड़ित आपसे सुरक्षा मांग रहा है तो उसे सुरक्षा नही देते हो और जबरन समझौता करवाया जाता है। किरोडी ने कहा कि मुख्यमंत्री हर बात में बोलते है कि केंद्र शांति की अपील करें पर घटना राजस्थान में हुई और शांति की अपील केंद्र से करने के लिए बोल रहे हैं। वे एमबी चिकित्सालय में घायल ईश्वर गोड से मिलने भी गए ओर कुशलक्षेम पूछी।इस दौरान ललित तलेसरा, नानालाल वया,नीरज अग्निहोत्री,देवेन्द्र साहू,दिनेश गुप्ता,मयूरध्वज सिंह चौहान साथ थे।
उदयपुर में आज से 12 घंटे कर्फ्यू छूट

लेकसिटी उदयपुर में कन्हैयालाल हत्याकांड के बाद फैले तनाव के बीच सोमवार से उदयपुर में कर्फ्यू में 12 घंटे की छूट दी गई है। जिला कलक्टर ताराचंद मीणा ने बताया कि शहर में शांति को देखते हुए सुबह 8 से रात 8 बजे तक कर्फ्यू में छूट दी है। दूसरी तरफ संभागीय आयुक्त राजेन्द्र भट्ट ने उदयपुर में सोमवार दोपहर 12 बजे तक इंटरनेट निलंबित करने के आदेश जारी किए है, वहीं राजसमंद जिले के भीम व देवगढ़ कस्बे में अगले 24 घंटों तक नेटबंदी रहेगी। उल्लेखनीय है कि 28 जून को रात्रि 8 बजे से शहर में कर्फ्यू जारी है और उसके साथ ही नेटबंदी लगा रखी थी।

Hindi News / Udaipur / Udaipur Murder Case : राज्यसभा सांसद किरोड़ी कन्हैया के परिजनों को देंगे एक महीने का वेतन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.