15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लालची भाई ने बूढ़ापे में बड़े भाई की दिनदहाड़े की हत्या

udaipur murder case जमीन हड़पने की नीयत से छोटे भाई ने किया था हमला

2 min read
Google source verification
लालची भाई ने बूढ़ापे में बड़े भाई की दिनदहाड़े की हत्या

लालची भाई ने बूढ़ापे में बड़े भाई की दिनदहाड़े की हत्या

उदयपुर/ खेरोदा. udaipur murder case पुत्रहीन बुजुर्ग की खातेदारी जमीन उसकी जान की दुश्मन बन गई। जमीन पर कब्जा करने की नीयत से एक बुजुर्ग ने उम्रदराज उसके बड़े भाई पर खेती के औजार (खोडी) से हमला कर उसे हमेशा के लिए चैन की नींद सुला दिया। खेरोदा थाना पुलिस ने बताया कि भंवरलाल चौबीसा (75) और उसके भाई जगदीश चौबीसा के बीच लंबे समय से जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। भंवरलाल के एक पुत्र था, जो कि अकाल मौत का शिकार हो गया, जबकि परिवार में तीन बेटियां हैं। पुत्रहीन भाई की स्थिति को जानते हुए छोटा भाई जगदीश उसकी जमीन पर कब्जा करने की नीयत रखता था। पुलिस को दी रिपोर्ट में फुलवंती पुत्र भंवरलाल ने बताया कि जमीन हथियाने की नीयत के बीच शनिवार को खेत पर सिंचाई कार्य कर रहे पिता भंवरलाल पर उसके काका जगदीश ने खोडी से हमला बोल दिया। जैसे-तैसे कर भंवरलाल ने पहले तो बचाव किया, लेकिन खोडी से सिर पर हुई दूसरी चोट के बाद भंवरलाल वहीं गिर गए। सरसों के खेत में भंवरलाल को बेसुध देख छोटा भाई जगदीश मौके से भाग निकला। सूचना पर फुलवंती ने रिश्तेदारों की मदद से भंवरलाल को चिकित्सालय पहुंचाया। खेरोदा थाने में इसकी सूचना दी, लेकिन सिर में दर्द के बीच परिजन भंवरलाल को लेकर भींडर चिकित्सालय पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। फिर पहुंचे गांवपरिजन फिर से शव को लेकर खेरोदा चिकित्सालय पहुंचे, जहां ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जुट गई। इसकी सूचना पर वल्लभनगर उप अधीक्षक हितेश मेहता भी मौके पर पहुंचे। इस बीच पीडि़त परिवार थानाधिकारी रणजीतसिंह से मामले की निष्पक्ष जांच कराने के लिए अड़ा था। बाद में पुलिस की समझाइश पर परिजन मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम को राजी हुए। चिकित्सकों के अभाव में शव का सोमवार को भींडर में पोस्टमार्टम होगा। केप्शन: खेरोदा चिकित्सालय के बाहर जुटी ग्रामीणों की भीड़।

सड़क दुर्घटना में बाइक सवार की मौत, दूसरा घायल
जयसमंद. उदयपुर राजमार्ग पर जावरमाइंस थाना क्षेत्र के पीलादर में रविवार तड़के चौपहिया वाहन की चपेट में आए बाइक सवार युवक की दुर्घटना में मौत हो गई, जबकि बाइक सवार दूसरा युवक घायल हो गया, जिसे चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। पुलिस ने बताया कि पुरोहितो की मादड़ी (उदयपुर) निवासी प्रकाश सेवक (43) व उसका भाई ललित सेवक (41) पुत्र एकलिंग सेवक रविवार तड़के कन्तोड़ा निवासी उसके मामा कैलाश सेवक के घर से उदयपुर जा रहे थे। तभी तड़के सुबह 5 बजे करीब पीलादर के समीप चौपहिया वाहन ने बाइक सवार युवकों को चपेट में ले लिया। दुर्घटना में दोनों भाई बाइक से दूर जा गिरे। दुर्घटना में प्रकाश को गंभीर चोट आई, जो कि करीब एक घंटे तक मौके पर तड़पता रहा। दूसरी आर ललित को भी मामूली चोटें आई। udaipur murder case अंधेरे के बीच चौपहिया सवार मौके से भाग निकला।


बड़ी खबरें

View All

उदयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग