उदयपुर

‘मोगेंबो खुश हुआ’, सलूंबर जीत पर उदयपुर सांसद ने फिल्मी स्टाइल में जताई खुशी; देंखे VIDEO

सूलंबर में जीत को लेकर उदयपुर सांसद मन्नालाल रावत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। जिसमें उन्होंने फिल्मी स्टाइल में वहां की जनता का आभार जताया।

उदयपुरNov 25, 2024 / 11:24 am

Lokendra Sainger

Salumbar Election Result: राजस्थान के उदयपुर जिले की सलूंबर विधानसभा पर संपन्न हुए उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी शांता मीना ने जीत हासिल की। शांता मीना ने अंतिम दो राउंड में लगातार बढ़त बनाकर 1285 वोट से जीत दर्ज की है। उन्होंने भारत आदिवासी पार्टी (BAP) के जितेश कटारा को हराया। जबकि कांग्रेस तीसरे नंबर पर रही। सूलंबर में जीत को लेकर उदयपुर सांसद मन्नालाल रावत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। जिसमें उन्होंने फिल्मी स्टाइल में वहां की जनता का आभार जताते हुए कहा कि ‘मोगेंबो खुश हुआ’।
बता दें कि बीजेपी के अमृतलाल मीना के निधन के बाद यह सीट खाली हुई थी। भाजपा ने उनकी पत्नी शांता देवी मीना को उपचुनाव में उतारा। उदयपुर सांसद मन्नालाल रावत इस वीडियो में कहते हुए नजर आ रहे है ‘सलूंबर की जनता का बहुत-बहुत साधुवाद, जिन्होंने भारत के विचार को ताकत दी, विकास को ताकत दी है। आपने शांता देवी को जिताया है। विश्वास दिलाते है कि सलूंबर के विकास के लिए दिन-रात मेहनत करेंगे’।

‘राष्ट्रविरोधी ताकत का परितंत्र पराजित हुआ’

उन्होंने आगे फिल्मी अंदाज में कहा कि ‘मोगेंबो खुश हुआ, यह जानकर सलूंबर में शांता देवी 1285 मतों से विजयी हुई और जो हारा है, वह कोई और नहीं राष्ट्रविरोधी ताकत का परितंत्र पराजित हुआ है’।

ऐसा रहा परिणाम …

-भाजपा की शांता मीना 1285 मतों से जीतीं, उन्हें कुल 84428 वोट​ मिले।
-भारतीय आदिवासी पार्टी के जितेश कटारा 83143 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर रहे।
-कांग्रेस की रेशमा मीना को 26760 ही वोट मिले।
यह भी पढ़ें

16 साल बाद इस सीट पर BJP ने जीता चुनाव, कांग्रेस की जमानत जब्त होने पर बोले डोटासरा

Hindi News / Udaipur / ‘मोगेंबो खुश हुआ’, सलूंबर जीत पर उदयपुर सांसद ने फिल्मी स्टाइल में जताई खुशी; देंखे VIDEO

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.