इन मांगों पर करें गौर
● उदयपुर– योग नगरी ऋषिकेश ट्रेन (19609/10) में कोच बढ़ाने के साथ इसे प्रतिदिन किया जाए। इस ट्रेन को देहरादून तक बढ़ाया जाए।● उदयपुर- बांद्रा टर्मिनस ट्रेन (22902/01) को प्रतिदिन किया जाए।
● कोटा– आसारवा एक्सप्रेस ट्रेन (19821/22) के फेरे बढ़ाए जाए।
● अजमेर-जमू तवी ट्रेन (12413) को उदयपुर तक बढ़ाया जाए।
● अजमेर-चंडीगढ़ गरीब रथ (12983) को उदयपुर तक बढ़ाया जाए।
● उदयपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला चेतक एक्सप्रेस ट्रेन (20474/73) को डूंगरपुर तक बढ़ाया जाए।
● उदयपुर से अहमदाबाद की ट्रेनों का समय परिवर्तित किया जाए, जिससे अहमदाबाद से गांधीधाम, भुज, बेंगलुरू, चैन्नई एवं दक्षिण भारत की अन्य ट्रेनों से समय पर रेल कनेक्टिविटी मिल सके।
● उदयपुर से मुबई वाया अहमदाबाद के लिए सीधी ट्रेन सुविधा जरूरी है, जिससे कम समय में मुबई की यात्रा हो सके।
● विद्यार्थियों के लिए उदयपुर से कोटा के लिए सुबह के समय ट्रेन चलाई जाए।
● जोधपुर में उच्च न्यायालय स्थित होने से उदयपुर से जोधपुर एवं बीकानेर के लिए ट्रेन शुरू की जाए।
● नाथद्वारा से मुंबई वाया उदयपुर ट्रेन का संचालन किया जाए।
● उदयपुर से अयोध्या, काशी के लिए वाया रींगस खाटूश्यामजी ट्रेन चलाई जाए।
● उदयपुर-जयपुर वंदे भारत ट्रेन का समय परिवर्तित किया जाए।
● उदयपुर से मदार, चित्तौड़गढ़ एवं रतलाम ट्रेन का किराया सामान्य किया जाए।
यह भी पढ़ें – रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का राजस्थान से वादा, जल्द मिल सकती है वंदे भारत मेट्रो और वंदे स्लीपर की सुविधा