scriptरेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मिले उदयपुर सांसद, कहा-छात्रों के लिए कोटा-उदयपुर से नई ट्रेन चलाई जाए, बाकी 10 मांगें भी जानें | Udaipur MP Manna Lal Rawat met Railway Minister Ashwini Vaishnaw said-New train run from Kota-Udaipur for Students, know other 10 demands also | Patrika News
उदयपुर

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मिले उदयपुर सांसद, कहा-छात्रों के लिए कोटा-उदयपुर से नई ट्रेन चलाई जाए, बाकी 10 मांगें भी जानें

Manna Lal Rawat Met Ashwini Vaishnaw : उदयपुर सांसद डॉ. मन्नालाल रावत ने गुरुवार सुबह केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की। उदयपुर सांसद ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के सामने विद्यार्थियों के लिए उदयपुर से कोटा के लिए सुबह के समय ट्रेन चलाने, उदयपुर-जयपुर वंदे भारत ट्रेन का समय परिवर्तित और उदयपुर से अयोध्या, काशी के लिए वाया रींगस खाटूश्यामजी ट्रेन चलाने की मांग की। इसके अतिरिक्त 8 और मांगें पढ़ें।

उदयपुरJul 26, 2024 / 02:32 pm

Sanjay Kumar Srivastava

Udaipur MP Manna Lal Rawat met Railway Minister Ashwini Vaishnaw said-New train run from Kota-Udaipur for Students, know other 10 demands also

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और उदयपुर सांसद मन्नालाल रावत

Manna Lal Rawat Met Ashwini Vaishnaw : उदयपुर से बांद्रा वाया अहमदाबाद होकर ट्रेन चलाई जाए। इसके साथ ही योग नगरी ऋषिकेश ट्रेन को प्रतिदिन करके इसका विस्तार देहरादून तक किया जाए। यह मांग उदयपुर सांसद डॉ. मन्नालाल रावत ने गुरुवार सुबह केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात के दौरान की। उन्होंने मेवाड़-वागड़ में रेल सुविधाओं के विस्तार सहित रेलवे से सबन्धित अन्य समस्याओं के निराकरण को लेकर चर्चा की। सांसद डॉ. मन्नालाल रावत ने रेलमंत्री को बताया कि उदयपुर पर्यटन की दृष्टि से विश्व पटल पर विशेष स्थान रखता है, यहां वर्ष पर्यन्त लाखों देशी-विदेशी पर्यटक आते हैं। ऐसे में उदयपुर की कनेक्टिविटी देश के बड़े शहरों से करने की आवश्यकता है। देश के अन्य प्रदेशों से अजमेर तक आ रही रेलसेवाओं को उदयपुर तक बढ़ाया जाए। जयसमंद रोड पर बुकिंग सुविधा, सुरखंड खेडा स्टेशन सहित क्षेत्र के प्रमुख स्टेशन पर द्रूतगामी ट्रेनों के ठहराव व रेलवे प्रशिक्षण संस्थान, उदयपुर के परिसर वाले राजकीय स्कूल के पुनर्निर्माण की अनुमति सबन्धी मांग रखी।

इन मांगों पर करें गौर

उदयपुर– योग नगरी ऋषिकेश ट्रेन (19609/10) में कोच बढ़ाने के साथ इसे प्रतिदिन किया जाए। इस ट्रेन को देहरादून तक बढ़ाया जाए।
● उदयपुर- बांद्रा टर्मिनस ट्रेन (22902/01) को प्रतिदिन किया जाए।
कोटा– आसारवा एक्सप्रेस ट्रेन (19821/22) के फेरे बढ़ाए जाए।
● अजमेर-जमू तवी ट्रेन (12413) को उदयपुर तक बढ़ाया जाए।
● अजमेर-चंडीगढ़ गरीब रथ (12983) को उदयपुर तक बढ़ाया जाए।
● उदयपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला चेतक एक्सप्रेस ट्रेन (20474/73) को डूंगरपुर तक बढ़ाया जाए।
● उदयपुर से अहमदाबाद की ट्रेनों का समय परिवर्तित किया जाए, जिससे अहमदाबाद से गांधीधाम, भुज, बेंगलुरू, चैन्नई एवं दक्षिण भारत की अन्य ट्रेनों से समय पर रेल कनेक्टिविटी मिल सके।
● उदयपुर से मुबई वाया अहमदाबाद के लिए सीधी ट्रेन सुविधा जरूरी है, जिससे कम समय में मुबई की यात्रा हो सके।
● विद्यार्थियों के लिए उदयपुर से कोटा के लिए सुबह के समय ट्रेन चलाई जाए।
● जोधपुर में उच्च न्यायालय स्थित होने से उदयपुर से जोधपुर एवं बीकानेर के लिए ट्रेन शुरू की जाए।
● नाथद्वारा से मुंबई वाया उदयपुर ट्रेन का संचालन किया जाए।
● उदयपुर से अयोध्या, काशी के लिए वाया रींगस खाटूश्यामजी ट्रेन चलाई जाए।
● उदयपुर-जयपुर वंदे भारत ट्रेन का समय परिवर्तित किया जाए।
● उदयपुर से मदार, चित्तौड़गढ़ एवं रतलाम ट्रेन का किराया सामान्य किया जाए।
यह भी पढ़ें –

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का राजस्थान से वादा, जल्द मिल सकती है वंदे भारत मेट्रो और वंदे स्लीपर की सुविधा

पत्रिका ने उठाया था मुद्दा

सांसद द्वारा रेलमंत्री के समक्ष रखी गई अधिकतर मांगों को लेकर राजस्थान पत्रिका ने पहले ही मुद्दा उठा रखा है। इनमें उदयपुर से बांद्रा वाया अहमदाबाद ट्रेन करने, उदयपुर- योग नगरी ऋषिकेश ट्रेन में कोच बढ़ाने, इस ट्रेन को प्रतिदिन करने, पूजा एक्सप्रेस और गरीब रथ को उदयपुर तक बढ़ाने, कोटा के लिए सुबह की ट्रेन शुरू करने आदि शामिल है।

Hindi News / Udaipur / रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मिले उदयपुर सांसद, कहा-छात्रों के लिए कोटा-उदयपुर से नई ट्रेन चलाई जाए, बाकी 10 मांगें भी जानें

ट्रेंडिंग वीडियो