उदयपुर

Udaipur News : मदरसा विवाद में सर्व समाज की हुई जीत, भजनलाल सरकार ने आवंटित जमीन की रद्द; जानिए पूरा माजरा

Udaipur News : आवंटित इस जमीन को लेकर सर्व समाज के लोगों ने आपत्ति जताते हुए आवंटन को निरस्त करने की मांग की थी।

उदयपुरSep 25, 2024 / 03:51 pm

Alfiya Khan

उदयपुर। उदयपुर के मावली में मदरसा निर्माण के लिए आवंटित हुई जमीन के विवाद को लेकर राजस्थान सरकार ने बड़ा फैसला सुनाया है। मदरसे को आवंटित की जमीन राज्य सरकार ने निरस्त कर दी है।
बता दें कि जमीन आवंटन को लेकर 2 दिन पहले मावली में सर्व समाज ने धरना प्रदर्शन किया था। इस दौरान हजारों की संख्या में लोग सड़क पर उतरे थे। सर्व समाज ने जिला कलेक्टर से मांग की थी कि मदरसे को आवंटित हुई जमीन को निरस्त किया जाए।
यह भी पढ़ें

मानसून को लेकर IMD का बड़ा अपडेट, राजस्थान के इन जिलों से हो चुकी है विदाई, अब नहीं होगी बारिश

जमीन के आवंटन को रद्द करने का आदेश

एसडीएम ने मदरसे के लिए आवंटित जमीन की तहसीलदार, थानाधिकारी मावली व मुख्य ब्लॉक शिक्षाधिकारी से जांच करवाई थी। इसके बाद उदयपुर कलेक्टर अ​रविंद पोसवाल को पत्र भेजकर आवंटित जमीन निरस्त करवाने की अनुशंसा की। रिपोर्ट जब राजस्थान सरकार को भेजी गई तो सरकार ने आवंटन को निरस्त कर दिया।

श्मशान से सटी है आवंटित जमीन

मदरसा के लिए यह जमीन पिछली कांग्रेस सरकार में वर्ष 2021 में आवंटित हुई थी। आवंटित जमीन गांव मावली के गायत्रीनगर में है। आवंटित जमीन के सामने श्मशान है। आवंटित जमीन दो भागों में विभाजित है। इसके बीच से हाइटेंशन लाइन भी निकल रही है। इससे भविष्य में जनहानि का अंदेशा है।
यह भी पढ़ें

इस शहर में मदरसे की जमीन को लेकर सड़क पर उतरे लोग, कई गांव रहे बंद; जानिए पूरा मामला

Hindi News / Udaipur / Udaipur News : मदरसा विवाद में सर्व समाज की हुई जीत, भजनलाल सरकार ने आवंटित जमीन की रद्द; जानिए पूरा माजरा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.